सीरियल गुम है किसी के प्यार में आएं दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, भवानी एक बार फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दी है. इसके पीछे की वजह पाखी है. पाखी ने भवानी का कान भर दिया है. भवानी के मन में सई के खिलाफ ऐसा जहर उगला है कि वह उससे नफरत करने लगी है.
इस सीरियल में आपने अभी तक देखा होगा कि सम्राट अतीत की वजह से पाखी को खूब सुनाता है. पाखी मौका मिलते ही भवानी का कान भरना शुरू करेगी. पाखी के कारण सई के जिंदगी में एक नई मुसीबत दस्तक देने वाली है.
ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya की ये फेमस एक्ट्रेस जल्द करने जा रही हैं शादी, जानें कौन होगा दुल्हा
आने वाले एपिसोड में भवानी सई को सभी परिवार वालों के साथ बाजार जानें से रोकेगी. आने वाले एपिसोड में भवानी कहेगी कि सई को अगर घर में रहना है तो एक बहू कि तरह ही रहना होगा. जिसके बाद से सई एक बहू की तरह विराट के कमरे में रहने से इंकार कर देगी.
ये भी पढ़ें- स्टेज पर सिद्धार्थ को यादकर रोने लगी शहनाज, फैंस भी हुए इमोशनल
ये भी पढ़ें- करिश्मा तन्ना ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से रचाई सगाई
भवानी की बातों को सुनकर सई पूरी तरह से टूट जाएगी. इन सबके बावजूद सई अपनी बातों पर अड़ी रहती है. वह विराट के साथ रहने से इंकार कर देगी. अपनी जिद्द पर ही अड़ी रहेगी. इन सभी झगड़े के बीच में विराट और सई का रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाएगा. लेकिन आने वाले एपिसोड़ में आपको यह देखना है कि क्या सई विराट को तलाक दे पाएगी या नहीं.
क्या अंजाम होगा सई और विराट के रिश्ते का.