टीवी सीरियल उड़ारिया की कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर आकर रुक गई है, फतेह अपने जीजा के साथ शादी करने के लिए तैयार है. वहीं तेजो को समझ नहीं आ रहा है कि अब आगे वह क्या करे. परिवार तेजो पर दवाब बना रहे हैं कि वह कुछ डिसिजन लें.
परिवार वाले लगातार तेजो पर दवाब बना रहे हैं कि वह अंगद के साथ शादी के लिए हां कर दें, अब तक आपने देखा होगा कि तेजो के परिवार वाले अंगद को तेजो के लिए हां कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सई को होगा विराट के प्यार का एहसास, पाखी होगी परेशान
View this post on Instagram
परिवार वाले तेजो और अंगद के शादी के लिए हां कर दिए हैं, हालांकि तेजो अंगद के साथ शादी के लिए मना कर देती है, वहीं दूसरी तरफ फतेह भी तेजो को इन दिनों बहुत ज्यादा मिस करने लगा है. उड़ारिया कहानी में अब नया मोड़ आने वाला है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : अफसाना खान ने राजीव अदातिया पर लगाया यह गंभीर
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि तेजो अंगद के लिए हां कर देगी, परिवार से बात करने के बाद से तेजो अंगद मान से मिलने के लिए जाएगी. जहां जाकर तेजो कहेगी कि वह अपने बहन और पति के खुशी के लिए अपनी शादी कैसे कर सकती है.
ऐसे में तेजो अंगद मान से शादी करने से पहले एक शर्त रखेगी, वह कहेगी की वह अंगद मान से सच में शादी नहीं करेगी, अंगद मान भी अपने मन की बात को तेजो को नहीं बताएगा कि वह तेजो से कितना प्यार करता है.
ये भी पढ़ें- एकता, कंगना और करण जौहर को राष्ट्रीय सम्मान, देश के लिए चिंता का
दूसरी तरफ जैस्मिन कहेगी कि अगर फतेह उससे शादी नहीं करेगा तो वह बिल्कुल अकेली करेगी.