लॉकडाउन में सभी लोग अपने घर पर बंद हो गए थें. अब एक-एक करके सभी को अपने काम पर जाने की अनुमति मिल रही है. ऐसे में टीवी सीरियल्स में भी आपको लंबा बदलाव देखने को मिल सकता है. ऑनलॉक 1 के बाद अब धीरे-धीरे टीवी स्टार्स अपनी शूटिंग शुरू कर रहे हैं.
इसी बीच खबर आ रही है कि सीरियल कसौटी जिंदगी 2 में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस सीरियल के मैकर्स बहुत कुछ बदलने वाले हैं. ऐसे में आपको बता दें कि कसौटी में बहुत सी नई चीजें देखने को मिल सकती हैं.
1.इस सीरियल को कुछ दिन पहले ही करण सिंह ग्रोवर ने बॉय बोल दिय़ा था. करण सिंह ग्रोवर के साथ –साथ उनकी ऑन स्क्रिन बेटी भी सीरियल को अलविदा कह दी थीं. करण के शो छोड़ने के बाद सीरियल्स के मेकर्स मिस्टर बजाज की तलाश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सुशांत की Final पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने,जानें मौत की वजह
2. इसी बीच किरदार के लिए कई नाम सामने आएं हैं जिसके नाम कुछ इस तरह से हैं- करण पटेल, गौरव चोपड़ा, शरद कलकर.
3.मिस्टर बजाज का ट्रेक एक बार फिर से शुरू होने वाला है तो जाहिर सी बात है उनकी बेटी कुक्की का किरदार भी नजर आएगा ही.
4. हालांकि नई गाइड लाइन की वजह से अब सेट पर बच्चे और बुढ़ें नजर नही आएंगे. और साथ ही सेट पर किसी तरह के रोमांटिक सीन नहीं होगा.