सीरियल तारक मेहता कि बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुईं हैं. हाल ही में मुनमुन दत्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं. जिससे कुछ वर्ग के लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है.
इसके बाद से लगातार मुनमुन दत्ता को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता कि गिरफ्तारी की मांग कि जा रही है. दलित लोगों ने इस पर प्रर्दशन भी किया है जिसमें वह लगातार एक ही बात कह रहे थें कि जल्द से जल्द मुनमुन दत्ता कि गिरफ्तारी हो.
ये भी पढ़ें- Hina Khan ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, बताया रोज ऐसे करती हैं अपने पापा से बात
View this post on Instagram
बढ़ते मामले को देखते हुए मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर लोगों से मांफी मांगी है लेकिन इसके बावजूद भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते मंगलवार को एससी एक्ट के तहत उनके खिलाफ एफआई आर दर्ज करवाया गया है. शिकायत में कहा गया है कि मुनमुन दत्ता का वीडियो वल्गर नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रहा था. जहां उन्होंने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें- Video: बिग बॉस फेम राहुल वैद्य ने दिशा परमार के साथ ‘नागिन 6’ के लिए की
हालांकि एक वीडियो में मुनमुन दत्ता ने साफ कह दिया है कि वह किसी को अपनी बातों से चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी लेकिन लोगों ने उनके बातों का गलत मतलब निकाला है. इसमें वह कुछ नहीं कर सकती हैं. देखते हैं इस मामले में उनकी गिरफ्तारी होती है या नहीं.