बिग बॉस फेम राहुल वैद्य इन दिनों केपटाउन में खतरों कि खिलाड़ी के शूटिंग में व्यस्त हैं. जिस वजह से वह लगातार सुर्खियों में छाएं हुए हैं. पिछले 11 दिनों से वह शूटिंग में व्यस्त हैं.

बीते रात उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव किया था, जिसमें उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार और दोस्त अली गोनी जुड़े थें. इस दौरान वह अपने फोन के कई फिल्टर का इस्तेमाल कर रहे थें, एक फिलटर में उनकी आंखे चमकने लगी, जिसमें उनकी आंखे नागिन कि तरह दिख रही थी. राहुल वैद्य के इस लुक को देखने के बाद  दिशा परमार और अली गोनी ने  उन्हें नागिन कहने लगे.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ कि कहानी है मजेदार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RKV ? (@rahulvaidyarkv)

इस दौरान राहुल ने एकता कपूर से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि मैम अगर आप तक यह वीडियो पहुंचे तो आप नागिन 6 बनाने कि सोच रही हैं तो आप एक बार मेरे बारे में जरुर सोचिएगा,  क्योंकि अभी तक लड़का नाग के रूप में नजर नहीं आया है. उन्होंने खुद को नाग बताते हुए कहा कि प्लीज एक मौका जरूर दीजिएगा.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 : शो का पहला एलिमिनेशन, बाहर हुआ ये हैंडसम कंटेस्टेंट

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं फैंस एकता कपूर को टैग करके कहने लगे हैं कि नागिन 6 में राहुल वैद्य को ही लेना. कुछ फैंस कह रहे हैं कि नागिन 6 में राहुल को जरुर देखें.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 : मेकर्स से नाराज हुए फैंस , कहा जल्द बंद करो शो

राहुल वैद्य ने बात करते हुए बताया था कि वह 45 दिन के लिए आए हुए हैं. शूटिंग करके वह वापस मुंबई आ जाएगें.  इसके साथ ही इस वीडियो में राहुल परमार ने दिशा परमार की खूब खिंचाई कर रहे थें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...