सीरियल 'ससुराल सिमर का 2' जल्द टीवी पर लाइव आने वाला है. ऐसे में दीपिका कक्कड़ इस सीरियल को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. कुछ समय पहले ही सिमर सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की सौम्या से मिलने पहुंची हैं.
इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर है. जिसमें दोनों साथ में पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में दीपिका कक्कड़ और रुबीना दिलाइक का पोज काफी ज्यादा क्यूट लग रहा है. टीवी की संस्कारी बहुएं अंखियों से गोली मारती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Gum Hai Kisike Pyar Me : पाखी पर भड़केगा विराट, घर में होगी नए सदस्य
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ और रुबीना दिलाइक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे फैंस खुब ज्यादा प्यार दे रहे हैं. इसके साथ ही तस्वीर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पीपीई किट पहनकर घर से बाहर निकली राखी सावंत, वायरल हुईं फोटोज
टीवी की जानी मानी प्रॉड्यूसर रश्मि शर्मा की वजह से दोनों अदाकारा एक -दूसरे से मिल पाई हैं. रश्मि सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास कि प्रॉड्यूसर हैं. सेट पर रुबीना दिलाइक कलरफूल साड़ी में नजर आ रही हैं. तो वही दीपिका कक्कड़ ग्रीन यलौ कलर के साड़ी में नजर आ रही हैं. जिसमें दोनों टीवी की बहुएं बेहद प्यारी लग रही हैं.
View this post on Instagram
फैंस दीपिका कक्कड़ और रुबीना दिलाइक को एक साथ देखकर काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. दीपिका कक्कड़ तो अपनी देसी अंदाज के लिए ही ज्यादा जानी जाती हैं. ऐसे में उनके फैंस पहले से ज्यादा उन्हें प्यार दे रहे हैं.