बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलाइक के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं. शो की विनर बनने के बाद उनके पास अलग- अलग ऑफर आने शुरू हो गए हैं. बिग बॉस 14 का विनर बनने के बाद उनकी फैन फ्लॉविनग और भी ज्यादा बढ़ गई है. एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट सामने आ रहे हैं.
वैसे रुबीना दिलाइक के फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि रुबीना जल्द ही सीरियल शक्ति के एहसास में वापसी करने वाली हैं. शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए शो के मेकर्स ने रुबीना दिलाइक को अप्रौच किया है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 फेम अर्शी खान जल्द बनने वाली हैं दुल्हन, नेशनल टीवी पर रचाएंगी स्वंयवर
View this post on Instagram
जल्द ही सीरियल शक्ति के एहसास में एक बड़ा लीप गैप आएगा. इसके बाद रुबीना दिलैक अलग अंदाज में रुबीना दिलैक अपने फैंस के साथ मिलने के लिए आएंगी. जी हां सही सुना आपने खुद रुबीना दिलैक इस खबर पर मोहर लगा दी हैं.
ये भी पढ़ें- फैंस के होश उड़ा रहा है फिटनेस फ्रीक मंदिरा बेदी का बिकनी में बोल्ड वर्कआउट
कुछ समय पहले ही रुबीना दिलैक ने इस खबर पर मोहर लगा दिया है. एक इंटरव्यू में बात करते हुए रुबीना दिलैक ने कहा है कि मैंने अपने 6 साल इस सीरियल को दिए हैं. यह शो मेरे लिए बच्चे कि तरह है. जिसे मैंने पाला है.
View this post on Instagram
इसलिए मेरा इससे अलग जुड़ाव है. शो में अलग बदलाव आने वाला है. इसलिए शो के मेकर्स इसमें बदलाव लाने की प्लानिंग कर रहें है. किसी भी शो में लीड रोल करना आसान नहीं होता है. शो की कामान हाथ में नहीं है. शो का हिसाब अलग तरह से होता है.
ये भी पढ़ें- हिना खान ने आधी रात को स्विमसूट में शेयर की तस्वीर तो फैंस ने ऐसे किया
आगे रुबीना दिलाइक ने कहा कि जिस वजह से मैंने शो छोड़ा था इसी वजह से मैं वापस आ रही हूं. मैं इस शो में वापसी को लेकर बहुत ज्यादा खुश है.