टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा  और राजीव सेन अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. कुछ दिन पहले दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था. यहां तक कि दोनों एक-दूसरे से तलाक भी लेने वाले थे. लेकिन अब वो दोनों साथ हैं. इस बात का खुलासा खुद चारू असोपा ने अपने व्लॉग में किया है. आइए जानते हैं, पूरी खबर.

एक रात ने चारू असोपा और राजीव सेन की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया. रिपोर्ट के अनुसार चारू असोपा ने बताया  कि 29 अगस्त की रात को उनके और राजीव सेन के बीच क्या हुआ था. चारू असोपा ने इस बारे में  कहा, मैं 29 अगस्त 2022 को मुंबई पहुंच गई थी और 30 तारीख को हम मुंबई फैमिली कोर्ट में जाने वाले थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

 

लेकिन तलाक से एक रात पहले मैं और राजीव साथ बैठे थे और हम अपने बारे में ही बात करने लगे. इन बातों के बीच हमारी कई मिसअंडरस्टैंडिंग दूर हो गईं, साथ ही हमने अपनी परेशानियां भी सुलझाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

 

एक्ट्रेस ने  आगे कहा कि शायद बप्पा चाहते थे कि हम दोनों को एक मौका और मिले और हम अपनी बेटी जियाना के लिए रिश्ते क दोबारा संवार सकें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

 

चारू असोपा और राजीव सेन ने सोशल मीडिया के जरिए तलाक न लेने की जानकारी दी थी. उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस, राजीव सेन और उनकी बेटी जियाना नजर आ रहे थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...