टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. कुछ दिन पहले दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था. यहां तक कि दोनों एक-दूसरे से तलाक भी लेने वाले थे. लेकिन अब वो दोनों साथ हैं. इस बात का खुलासा खुद चारू असोपा ने अपने व्लॉग में किया है. आइए जानते हैं, पूरी खबर.
एक रात ने चारू असोपा और राजीव सेन की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया. रिपोर्ट के अनुसार चारू असोपा ने बताया कि 29 अगस्त की रात को उनके और राजीव सेन के बीच क्या हुआ था. चारू असोपा ने इस बारे में कहा, मैं 29 अगस्त 2022 को मुंबई पहुंच गई थी और 30 तारीख को हम मुंबई फैमिली कोर्ट में जाने वाले थे.
View this post on Instagram
लेकिन तलाक से एक रात पहले मैं और राजीव साथ बैठे थे और हम अपने बारे में ही बात करने लगे. इन बातों के बीच हमारी कई मिसअंडरस्टैंडिंग दूर हो गईं, साथ ही हमने अपनी परेशानियां भी सुलझाई.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शायद बप्पा चाहते थे कि हम दोनों को एक मौका और मिले और हम अपनी बेटी जियाना के लिए रिश्ते क दोबारा संवार सकें.
View this post on Instagram
चारू असोपा और राजीव सेन ने सोशल मीडिया के जरिए तलाक न लेने की जानकारी दी थी. उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस, राजीव सेन और उनकी बेटी जियाना नजर आ रहे थे.