कोरोना महामारी की वजह से 15 मार्च 2020 को लगभग पूरे देश में सभी मल्टीप्लैक्स व सिंगल सिनेमा घर बंद हो गए थे.परिणामतः सिनेमाघरों में फिल्में प्रदर्शित नहीं हो रही थीं.इसी वजह से प्रदर्शन के लिए तैयार कई फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर आ गयीं.जो निर्माता अपनी फिल्मों को ओटीटी की बजाय सिनेमा घर में प्रदर्षित करना चाहते हैं,वह बार बारअपनी फिल्मों के प्रदर्शन  की तारीखें बदलते जा रहे हैं.इसी वजह से ‘83’और ‘सूर्यवंशी ’ सहित कई फिल्मों के प्रदर्शन  को लेकर अनिष्चितता बनी हुई है.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अगस्त के पहले सप्ताह से देश के कुछ राज्यों ने पचास प्रतिषत दर्शकों  की संख्या के साथ सिनेमा घर खोलने की अनुमति दे दी है.लेकिन मुंबई सहित पूरे महाराष्ट् में सिनेमा घर अभी भी बंद हैं.सभी जानते है कि सबसे अधिक सिनेमा घर मुंबई व महाराष्ट् राज्य में ही हैं.यानी कि हर फिल्म की कमायी में महाराष्ट्र  राज्य के सिनेमा घरों का योगदान सर्वाधिक होता है.इसी के चलते किसी भी हिंदी फिल्म के निर्माता ने अब तक अपनी फिल्म को प्रदर्षित कर ने का साहस नही दिखाया है.पंजाबी फिल्म ‘‘पुवाड़ा’’ जैसी कुछ क्षेत्रीय भाषा की फिल्में 12 अगस्त को प्रदर्षित हुई थीं.

मगर अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘‘बेलबाॅटम’’को 19 अगस्त को ‘टूडी’ और ‘थ्रीडी’ फार्मेट में सिनेमा घरों में प्रर्दशित करने का निर्णय लेकर बड़ा काम किया है. फिल्म‘बेलबाॅटम’का निर्माण वासु भगनानी की कंपनी‘‘पूजा इंटरटेनमेंट ’और निखिल अडवाणी की कंपनी ‘एम्मै इंटरटेनेमंट’ने किया है. अक्षय कुमार के इस कदम से बाॅलीवुड का एक बड़ा तबका आश्चर्य चकित है.इन लोगों का मानना है कि अक्षय कुमार बहुत बड़ी रिस्क उठा रहे हैं.क्योंकि महाराष्ट् में सिनेमा घर बंद हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...