कोरोना महामारी की वजह से 15 मार्च 2020 को लगभग पूरे देश में सभी मल्टीप्लैक्स व सिंगल सिनेमा घर बंद हो गए थे.परिणामतः सिनेमाघरों में फिल्में प्रदर्शित नहीं हो रही थीं.इसी वजह से प्रदर्शन के लिए तैयार कई फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर आ गयीं.जो निर्माता अपनी फिल्मों को ओटीटी की बजाय सिनेमा घर में प्रदर्षित करना चाहते हैं,वह बार बारअपनी फिल्मों के प्रदर्शन की तारीखें बदलते जा रहे हैं.इसी वजह से ‘83’और ‘सूर्यवंशी ’ सहित कई फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर अनिष्चितता बनी हुई है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अगस्त के पहले सप्ताह से देश के कुछ राज्यों ने पचास प्रतिषत दर्शकों की संख्या के साथ सिनेमा घर खोलने की अनुमति दे दी है.लेकिन मुंबई सहित पूरे महाराष्ट् में सिनेमा घर अभी भी बंद हैं.सभी जानते है कि सबसे अधिक सिनेमा घर मुंबई व महाराष्ट् राज्य में ही हैं.यानी कि हर फिल्म की कमायी में महाराष्ट्र राज्य के सिनेमा घरों का योगदान सर्वाधिक होता है.इसी के चलते किसी भी हिंदी फिल्म के निर्माता ने अब तक अपनी फिल्म को प्रदर्षित कर ने का साहस नही दिखाया है.पंजाबी फिल्म ‘‘पुवाड़ा’’ जैसी कुछ क्षेत्रीय भाषा की फिल्में 12 अगस्त को प्रदर्षित हुई थीं.
मगर अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘‘बेलबाॅटम’’को 19 अगस्त को ‘टूडी’ और ‘थ्रीडी’ फार्मेट में सिनेमा घरों में प्रर्दशित करने का निर्णय लेकर बड़ा काम किया है. फिल्म‘बेलबाॅटम’का निर्माण वासु भगनानी की कंपनी‘‘पूजा इंटरटेनमेंट ’और निखिल अडवाणी की कंपनी ‘एम्मै इंटरटेनेमंट’ने किया है. अक्षय कुमार के इस कदम से बाॅलीवुड का एक बड़ा तबका आश्चर्य चकित है.इन लोगों का मानना है कि अक्षय कुमार बहुत बड़ी रिस्क उठा रहे हैं.क्योंकि महाराष्ट् में सिनेमा घर बंद हैं.
इसके अलावा जिन राज्यों में सिनेमा घर खुले हैं,उन राज्यों में कितने दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमा घर में आएंगे,इसकी गारंटी कोई नहीं दे सकता.जबकि अक्षय कुमार का मानना है कि सिनेमा को पुनः खड़ा करने के लिए किसीको तो पहली करनी ही थी.
अक्षय कुमार कहते हैं-“सिनेमा कोपु नः आगे बढ़ाने के लिए किसी को तो पहल करनी ही थी.वाशु भगनानी एक साहसी और बहादुर व्यक्ति हैं और मैं इस बात का सम्मान करता हूं कि वह छलांग लगाने वाले पहले व्यक्ति हैं. जबकि इस तथ्य से वह भी वाकिफ है. कि महाराष्ट्र सहित कुछ प्रमुख क्षेत्र जो व्यापार का 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हैं,वहां सिनेमा घर बंद हैं.पर सिनेमा की खतिर पहले किसी को आगे बढ़ना था और यह ‘बेलबॉटम‘ के साथ हो रहा है.परिस्थितियों को देखते हुए हर कोई थिएटर के अनुभव को फिर से सामान्य और सुरक्षित महसूस कराने के लिए प्रयास कर रहा है, चाहे वह कर्मचारी हो या आम दर्शक .ऐसा होने के लिए आपको विश्वास दिखाने वाली मनोरंजक फिल्मों के अधिक से अधिक प्रदर्शित होने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- Super Dancer Chapter 4 : लंबे समय बाद शो में हुईं शिल्पा शेट्टी कि
हमें दर्शकों के अंदर भी सिनेमा घर के अंदर जाकर फिल्म देखने के लिए उत्साह भरना होगा.दूसरी बात फिल्म निर्माण भी एक व्यवसाय है और इसे व्यावसायिक रूप से समझने की जरूरत है.’’
अक्षय कुमार आगे कहते हैं- ‘‘कोरोना वायरस के टीके लगाए जा रहे हैं, सिनेमा घरों को साफ किया जा रहा है,लोग मास्क लगा रहे हैं और सिनेमा के अंदर शारीरिक दूरी बनाए रखना संभव है.
जितनी जल्दी हम कोविड के साथ जीने की वास्तविकता को स्वीकार करलेंगे, उतना ही अच्छा है.हमें खुद को सुरक्षित रखने के लिए छोटे-छोटे त्याग करने को तैयार होंगें ,तभी हम पुनः जीवन का आनंद ले सकते हैं.सिनेमा का अनुभव हमारे आनंद के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. मुझे उद्योग के लिए वास्तव में मजबूत वापसी का विश्वास है.”अक्षय कुमारपिछले 15-20 दिनों से ‘‘बेलबाॅटम’’को प्रचारित करने के लिए सारे उपाय करते आ रहे हैं.इतना ही नहीं मुंबई व महाराष्ट् राज्य में सिनेमा घर बंद है,पर मुंबई के पत्रकारों को फिल्म ‘बेलबाॅटम’ को सिनेमा घर के अंदर थ्रीडी में दिखाने के मकसद से अक्षय कुमार व फिल्म के निर्माताओं नेआगे बढ़कर मुंबई के पत्रकारों को 18 अगस्त को सूरत, गुजरात के आॅयनाॅक्स सिनेमा घर में दिखाने का निर्णय लिया.
इसलिए 18 अगस्त को मुंबई के पत्रकारों को लेकर वह सूरत जा रहे हैं.इसे भी वह सिनेमा के उत्थान के लिए उठाया जा रहा कदम ही मान रहे हैं.फिल्म की एडवांस बंकिंग शुरू हो चुकी है.एक न्यूज रिपोर्ट की माने तो दिल्ली,कोलकता,हैदराबाद,बगलोर व अहमदाबाद जैसे शहरो में अच्छी एडवांस बंकिंग हुई है. ‘‘बेलबॉटम‘‘ को 2020 कोविड की पहली लहर कम होने के बाद ग्लास गो में फिल्माया गया था.
महामारी के दौरान पूरी तरह से शूट करने वाली पहली भारतीय फिल्मों में से एक थी.
फिल्म‘‘बेलबॉटम’’की कहानी 1980 के दशक में भारत में 1984 इंडियन एयर लाइंस आईसी 421,423 व 405 के हाइजैक जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है.
रंजीत एम.तिवारी निर्देशित फिल्म‘‘बेलबाॅटम’’में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर,आदिल हुसैन और डेन्जिल स्मिथ भी हैं.