अमिताभ बच्च्न का पसंदीदा शो कौन बनेगा करोड़पति लोगों को इन दिनों खास मनोरंजन कर रहा है. हर शुक्रवार को हॉटसीट पर नई- नई हस्तियां आकर बैठती हैं. जिसके साथ गेम खेलने का अलग मजा होता है. इस शुक्रवार को ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा आएंगे और उनके साथ में गोलकीपर पीआर श्रीजेश आएंगे.
इस शो को देखने के लिए लोग अभी से बेताब हैं, इस शो को प्रोमो अभी से वायरल होना शुरू हो गया है. जिसे देखकर फैंस इस शो को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. प्रोमो में दिख रहा है कि नीरज चोपड़ा 13 से 25 लाख तक के सवाल तक पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan को महंगी शादियों से लगता है डर, द कपिल शर्मा शो में किया
लेकिन अब ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि नीरज चोपड़ा इस सवाल का जवाब दे पाते हैं कि नहीं, इस शो को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस शो में अमिताभ बच्चन को नीरज चोपड़ा हरियाणवी बोलना सीखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फिनाले से पहले घर से बाहर हुईं Neha Bhaseen, Smita Shetty का हुआ
भारत लौटने पर नीरज चोपड़ा का काफी भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद से लोगों ने काफी ज्यादा नीरज चोपड़ा की तारीफ किया था.
ये भी पढ़ें- चंद्रमुखी चौटाला बनकर एक बार फिर से लोगों को हंसाएंगी Kavita Kaushik
इस शो में नीरज चोपड़ा का प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी बोलना सिखाएंगी और अमिताभ बचच्न जिसे देखकर लोग खूब पसंद करेंगे. अमिताभ बचच्न के इस डॉयल्गस बोलेंगे उसमें वह फंसते नजर आ रहे हैं.