करणवीर बोहरा के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर से करणवीर बोहरा पापा बन गए हैं. जिसके बाद से वह बेहद ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. एक रिपोर्टे में बात करते हुए करणवीर बोहरा ने अपने खुशी का इजहार किया है.

करणवीर बोहरा ने बताया है कि मैं नन्ही परी के आने से बहुत खुश हूं पहले से मैं दो बेटियों का बाप हूं अब तीसरी बार बाप बनकर मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है. आगे उन्होंने कहा मैंने पहले ही कह दिया था कि चाहे लड़का हो या लड़की मैं उसका स्वागत खुशी से करुंगा.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने ब्यॉफ्रेंड विक्की के साथ मनाया अपना जन्मदिन , फैंस ने याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra)

मुझे इस पल का ब्रेसबी से इंतजार था. पहले हमारे घर में लक्ष्मी,सरस्वती थी अब दुर्गा भी आ गई हैं. इनके आगमन से हमारे घर की खुशियां दोगुनी हो गई है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 : क्या राहुल वैद्य एक बार फिर बिग बॉस के घर से बाहर होेंगे?

बता दें कि करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने अपनी तीसरी बेटी का जन्म कनाडा में दिया है. वह अभी अपनी फैमली के साथ हैं.

करण वीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने साल 2006 में बेहद सादगी अंदाज में शादी रचाई थी. शादी के करीब 10 साल बाद ये दोनों दो बेटियों के बाप बनें. जुड़वा बेटी होने के बाद इन दोनों ने अपनी बेटियों का नाम बेला और वियाना रखा जो बेहद ही क्यूट हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर इन दोनों के वीडियो देखऩे को मिलते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- सयोनी: हर स्तर पर प्रभावहीन

टीजे सिद्धू पहले मॉडलिंग करती थी लेकिन वह अब अपना पूरा समय परिवार को देती हैं. वहीं करणवीर बोहरा की बात कि जाएं तो वह कई मशहूर सीरियल्स में काम कर चुके हैं और बिग बॉस में भी आ चुके हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...