उन्नीस वर्षीया बाणगांव, पश्चिम बंगाल निवासी क्लासिकल व सेमी क्लासिकल गायिका अरूनिता कांजीलाल दस वर्ष की उम्र से ही गा रही हैं. दस वर्ष की उम्र में ही अरूनिता कांजीलाल ने ‘सारेगामापा बंगाली’की विजेता बनी थी. उसके बाद उन्होंने कई हिंदी व गुजराती भाषा में भी गीत गाए.अयनिता ने 2021 में ‘तेरे बगैर’,‘तेरी उम्मीद’सहित करीबन दस हिंदी के संगीत अलबम में अपनी आवाज दी.

वह ‘इंडियन आय़डल 12’की रनर अप रहीं,जहां उनके दोस्त पवनदीप राजन विजेता बने. दस रियालिटी शो से पहले अरूनिता कांजीलाल व पवनदीप राजन एक साथ हिंदी के छह संगीत अलबमों के लिए संगीतकार हिमेष रेशमिया के संग गा चुके थे.कुछ दिन पहले दोनों एक साथ लंदन की सड़कों पर हाथ में हाथ डाले घूमते हुए नजर आए थे.तब कहा गया था कि वह एक अलबम की शूटिंग कर रहे हैं.

बहरहाल,  अब पुनः अरूनिता कांजीलाल और पवनदीप राजन नए सिंगल संगीत अलबम ‘‘बाबुल’’ के लिए एक साथ आए हैं.संगीतकार विपीन पटवा के निर्देशन में इस नए गाने को हाल ही में अरूनिता कांजीलाल ने रिकॉर्ड किया. जबकि पवनदीप राजन ने म्यूजिक अरेंजमेंट किया. चॉकलेट पाय सिंगल ने इस गाने का निर्माण किया हैं.

ये भी पढ़ें- शादी से पहले ही अक्षू और अभिमन्यु के रिश्ते में आएगी दरार, देखें Video

‘वायकाम 18’’ की फिल्म ‘‘लव यू सोनियो’ के अलावा मराठी फिल्म ‘कोल्हापुर डायरीज‘ के निर्देशक जो राजन ने इस विवाह गीत का वीडियो फिल्माया है. म्यूजिक वीडियो ‘बाबुल’ अपने आप में अनूठा है.क्योंकि इसे शादी का कृत्रिम माहौल बनाकर नहीं बल्कि वास्तविक शादी में फिल्माया गया. जहां रीटेक या रिहर्सल नहीं हुई. मशहूर गायक व संगीतकार विपीन पटवा कहते हैं-‘‘मैं और जो राजन पिछले 10 साल से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.उनकी फिल्म ‘लव यु सोनियो’ से मेरा फिल्मी सफर शुरू हुआ था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...