एक रियलिटी शो से यहीं उम्मीद किया जा सकता है कि शो को फिनाले तक पहुंचाया जा सकें, लेकिन यहां अगर हम बात करें इंडियन आईडल 13 की तो शो में ना तो पहले जैसा कुछ मजेदार बचा है ना ही शो का फिनाले हो रहा है, जिस वजह से कंटेस्टेंट के साथ- साथ शो देखने वाले दर्शक भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
अब तो ऐसा लग रहा है कि सिंगिग रियलिटी शो में कुछ भी नया और रियल नहीं रह गया है, टीआरपी में बने रहने के लिए जबरन फेक कंटेस्टेंट क्रिएट किया जा रहा है, आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इंडियन आइडल पिछले 7 महीने से चल रहा है लेकिन इसका फिनाले अभी तक नहीं हो पाया है क्या इस शो का कुछ होगा यही सोच रहे हैं दर्शक.
View this post on Instagram
एक रिपोर्ट में बताया गया कि इतने ज्यादा समय में तो ड्रामा शो भी खत्म हो जाते हैं, लेकिन ये तो इंडियन आइडल है ये अभी तक खत्म क्यों नहीं हुआ, इतना ज्यादा इस शो को क्यों खींचा जा रहा है,हालांकि खबर ये है कि इस शो का फिनाले 1,2 अप्रैल को हो सकता है, जबर इस शो को इतना ज्यादा लंबा खींचा जा रहा है. खैर देखते हैं कि कौन होगा इस शो का विनर.