टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि सई, विराट को मनाने के लिए काफी कोशिश कर रही है लेकिन विराट मानने को तयार ही नहीं है तो दूसरी तरफ पाखी सई के खिलाफ सम्राट का कान भर रही है. पाखी कहती है कि सई विराट के लिए सही नहीं है. विराट को सई से खतरा है. इसी बीच शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के आगे की कहानी.
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई विराट के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखेगी. सई सबको बताएगी कि विराट ने कैसे सदानंद का सामना किया था. इतना ही नहीं सई विराट की खूब तारीफ करेगी. सई कहेगी कि विराट ने एक वादा निभाने के लिए कितनी कुर्बानी दी है.
ये भी पढ़ें- होली पार्टी में पति Vicky Jain पर भड़कीं अंकिता लोखंडे
View this post on Instagram
सई की प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से विराट को क्लीन चिट मिल जाएगी. सई विराट की नौकरी बचाने में कामयाब होगी. सई का प्यार देखकर विराट की आंख में आंसू आ जाएंगे. विराट इसके लिए सई को धन्यवाद कहेगा. हालांकि विराट अब भी सई को माफी नहीं देगा.
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि विराट गलती से भांग के लड्डू खा लेगा. जिसके बाद सई और विराट मिलकर होली का जश्न मनाएंगे. सई विराट से अपने दिल की बात कहेगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या नशे में विराट सई से प्यार का इजहार करेगा?