टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी अक्सर चर्चे में रहती है. शो में हर किरदार घर-घर में मशहूर है. शो में वनराज की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे को अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. दरअसल उनके किरदार की वजह से ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाते हैं. शो में वनराज के इतने शेड्स हैं कि लोग इनसे नफरत करने लगे हैं.
शो में वनराज कब अपना रंग बदल ले, ये कहना मुश्किल है. ‘अनुपमा’ में वनराज का रोल कभी पॉजिटिव हो जाता है तो कभी इतना निगेटिव होता है कि फैंस उनसे नफरत करने लगते हैं. सुधांशु पांडे के लिए यह किरदार मुसिबत बन गया है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट की नौकरी बचाएगी सई! विराट करेगा माफ?
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के अनुसार वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे ने कहा है कि मैं सोशल मीडिया पर अपने किरदार के बारे में कमेंट्स पढ़ता हूं. मेरे लिए ये सब बहुत नया है. मैं पहली बार टीवी शो में काम कर रहा हूं. मुझे नहीं पता कि टीवी की ऑडियंस किस तरह रिस्पॉन्स करेगी.
ये भी पढ़ें- बा के तानों के बाद भी अनुज-अनुपमा ने किया रोमांस
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे ने ट्रोलिंग को लेकर कहा है कि लोग मेरे किरदार को पसंद कर रहे हैं. जनता वनराज के बारे में सोशल मीडिया पर लिखती है. लोगों को लगने लगा है कि वनराज का किरदार सच है. मुझे अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.