टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि फेम दिव्या भटनागर के मौत से पूरा इंडस्ट्री हिला हुआ है. दिव्या भटनागर की मौत से उनके सभी साथी कलाकार को सदमा लगा हुआ है. दिव्या कि सबसे क्लोज सहेली रही देवोलीना भट्टाचार्जी का बयान सोशस मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या को भावभीन श्रद्धाजलीं देने के बाद एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बिग बॉस 13 फें एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया है कि दिव्या का पति गगन उन्हें मारता- पिटता था. और दिव्या को धोखा दे रहा था.
View this post on Instagram
इसी के साथ देवोलीना ने वीडियो में ये भी बताया कि गगन के खिलाफ शिमला में मोलेशटेशन का केस दर्ज है. यह सच्चाई जानने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं. दिव्या अपने घरेलू मामले से भी परेशान थीं.
34 साल की दिव्या भटनागर के जाने का दुख हर किसी को है. वो काफी दिनों से वेटिलेटर पर सीरियस हालत में थी. दिव्या ये रिश्ता क्या कहलाता है में गुलाबो के किरदार से मशहूर थीं. उन्हें कुछ वक्त पहले नेमोनिया हो गया था.
View this post on Instagram
नेमोनिया के अलावा उन्हें हाइपरटेंशन की भी बीमारी थीं. और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई थी. कुछ दिन पहले दिव्या की हालात ज्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के ख अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके कुछ दिनों बाद ही दिव्या ने दम तोड़ दिया. उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री में सन्नाटा छाया हुआ है. सभी साथी दोस्तों ने उन्हें श्रद्धाजली दी है.
वहीं देवोलीना भट्टचार्जी ने लिखा है कि पोस्ट में कि ‘जब कोई साथ नहीं होता था तब तू ही होती थी. जिसे मैं डांट सकती थी रूठ सकती थी, अपने दिल की बात कह सकती थी. मैं जानती हूं जिंदगी तुम्हारे लिए बहुत कठिन थी. दर्द बहुत असहनीय थी. आज तुम एएक बेहतर स्थान पर हो.’