रामानंद सागर की रामायण सीरियल में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया का अंदाज इन दिनों बदला बदला सा लग रहा है. दीपिका का किरदार इतना ज्यादा फेमस था कि लोग आज भी उन्हें मां सिता के रूप में देखना पसंद करते हैं.
भले ही रामायण सीरियल खत्म हो गया है लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता खत्म नहीं हुई है, दीपिका ने एक्टिंग छोड़ दिया है लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. दीपिका आए दिन इंस्टाग्राम पर नए- नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. जिसमें लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का इंतजार रहता है.
View this post on Instagram
हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी ज्यादा यंग दिखने कि कोशिश कर रही हैं. फैंस को भी उनका यह वीडियो पसंद आया है. वीडियो में दीपिका व्यू कलर का वन पिस पहनी हुईं हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है चेंज और ट्रांसफोर्मेशन ,हालांकि दीपिका के बदले हुए लुक की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर ने लिखा है कि इसे कृप्या हटा दें, एक ने लिखा कि अब ऐसे पोस्ट मत डालना, आपको शोभा नहीं देता है. लेकिन दीपिका ने इस पर कोई रिप्लाई नहीं दिया है.