दंगल टीवी पर 27 दिसम्बर से शुरू होगा नया पारिवारिक सीरियल ‘‘रंग जाऊं तेरे रंग में‘‘ जिसकी कहानी अनूठी भले हो, मगर इस तरह की घटनाएं हम अक्सर सुना करते हैं. सीरियल ‘‘रंग जाउं तेरे रंग में’’ एक सामाजिक सीरियल है. जिसकी कहानी के केंद्र में लखनऊ के रहने वाले अमीर काशी पांडे परिवार का लड़का और बनारस़ निवासी गरीब चौबे परिवार की लड़की है.

सीरियल ‘रंग जाऊं तेरे रंग में’ एक ऐसा सीरियल है, जिसमें किस्मत का महत्वपूर्ण किरदार निभाती है, जो दो परिवारों के जीवन को बदल कर रख देता है. सूत्रों के अनुसार सीरियल की कहानी में बड़ी बहन की शादी तय होती है. पंडित जी लड़के व लड़की दोनों की कुंडली ठीक से देखकर इस शादी को सहमति देते हैं. पर शादी उसकी छोटी बहन से हो जाती है.उसके बाद कहानी में कई रोचक मोड़ आते हैं.

कुछ लोग इसे किस्मत का खेल नाम देते है. मगर लड़के का परिवार इसे कुछ और ही कहता है. इस सीरियल में सवाल उठाया गया है कि क्या इंसान का भाग्य उसके जीवन को बदलता है?

पिछले चालिस वर्षों से बौलीवुड में सक्रिय तथा अब सौ से अघिक फिल्मों और ‘सुराग’, ‘अंदाज’,‘अगले जनम मुझे बिटिया ही कीजो’ जैसे कई टेलीविजन सीरियलों में अभिनय कर चुके अभिनेता सुदेश बेरी इस संदर्भ में कहते हैं- ‘‘पांडे परिवार का स्तम्भ काशीनाथ पांडे है.इस सीरियल में कई उतार चढ़ाव और टर्न व ट्विस्ट हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. दंगल टीवी के इस सीरियल के माध्यम से हम दर्शकों को मनोरंजन देने के साथ साथ समाज को एक संदेष भी देना चाहते हैं. मगर यहां सब कुछ बताकर हम दर्शकों के मनोरंजन के मजे को किरकिरा नही करना चाहते.’’

काशी पांडे की बड़ी बहू पूजा पांडे का किरदार निभा रही अभिनेत्री दीक्षा धामी ने कहा- ‘‘मैं चुलबुली, सीधी सादी सी बहू का किरदार कर रही हूं.वह ससुराल में सभी से इतना प्यार करती है कि वह 2-3 साल से मायके नही गई है.’’

rang-jau

उदित शुक्ला ने कहा- ‘‘मैं इस सीरियल में काशी पांडे के बड़े बेटे अभिषेक पांडे का किरदार निभा रहा हूं, जो कि परिवार का जिम्मेदार बेटा है. परिवार के पूरे व्यापार को वह संभाल रहा है.’’ जबकि काशी के छोटे बेटे ध्रुव पांडे का किरदार निभाने वाले अभिनेता करम राजपाल ने बताया-‘‘ ध्रुव बहुत ही शांत स्वभाव का किरदार है. वह सब समझता है.पर ध्रुव अपनी माँ, भाई, भाभी का लाड़ला है.’’

केतकी कदम- ‘‘मैं इसमें सृष्टि चौबे नाम की बेहद सीधी सादी गांव की लड़की का किरदार अदा कर रही हूं,जो कि सभी का बहुत ख्याल रखती है.

मेघा रे ने कहा- ‘‘मैं इसमें धानी चौबे का किरदार निभा रही हॅूं, जो कि अपनी बड़ी बहन सृष्टि के विपरीत स्वभाव वाली पटाखा लड़की है. उसके दिल में जो कुछ होता है, वह उसे बिंदास बोल देती है. कभी कभी लोगों को लगता है कि वह बदतमीज है. मगर उसका इरादा किसी को दुःख पहुंचाना नहीं होता.’’

बनारस के चौबे परिवार के मुखिया और सृष्टि व धामी के पिता सुरेंद्र चौबे का किरदार निभा रहे अभिनेता चैतन्य अदीब कहते हैं- ‘‘मैं गांव का एक किसान हॅूं. हम बनारस के रहने वाले हैं.हमने अपनी दोनों बेटियों को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया है. अब हमें उनके लिए अच्छे वर की तलाश है.

rang-jau-tere-rang-me-1

काशीनाथ पांडे से हमारी मुलाकात होती है और कहानी आगे बढ़ती है. इससे अधिक अभी नही बता सकता. पर यह सीरियल बहुत ही अलग किस्म का है. इसकी स्टोरीलाइन यूनिक है. दर्शकों ने इस तरह का सीरियल टीवी पर अब तक नही देखा है, मगर इसे देखते हुए वह अहयसास करेंगे कि यह सब उनके आस पास होता रहा है. जमीन से जुड़ी हुई कहानी है, आम परिवार में जिस तरह की चीजें होती हैं, वैसा ही दिखाया गया है.इसलिए लोग इस कहानी से खुद को जोड़कर देखेंगें. ’’

काशीनाथ पांडे की बहन और अभिषेक व धुव्र की बुआ का किरदार निभा रही अदाकारा मीना मीर ने कहा- ‘‘मैने काशी की बहन का किरदार निभाया है. मेरे भाई काशी औरतों की इज्जत करते हैं. इसलिए उन्होंने अपेन परिवार में सारी जिम्मेदारी मुझे दे रखी है. यह बुआ अपने भाई, भतीजों से खूब प्यार करती है, भाभी के साथ भी उसका अच्छा रिश्ता है. यह बुआ ऐसी है, जो कि पूरे परिवार के हर सदस्य को एकजुट रखती है.’’

ध्रुव की मां रुपा पांडे का किरदार निभा रही उर्वशी उपाध्याय ने कहा- ‘‘मेरा किरदार ऐसा है, जिसे सजना सवरना काफी पसंद है. वह अपने संजने संवरने पर काफी पैसे खर्च करती है. रसोई तो मेरी ननद यानी कि बच्चों की बुआ संभाल लेगी, मैं जीवन के मजे लेना चाहती हूं.’’

सीरियल ‘‘रंग जाऊं तेरे रंग में ’’ के बारे में बात करते हुए ‘‘दंगल’’ टीवी के एमडी मनीष सिंघल ने कहा, “हम दंगल टीवी के जरिए भारतीय दर्शकों से लंबे अर्से से जुड़े हुए है और हम जानते हैं कि उन्हें किस तरह की कहानी जोड़े रखेगी.सीरियल रंग जाऊं तेरे रंग में’ एक सोशल ड्रामा है,जो इस गहरी समझ को दर्शाता है कि कैसे हमारे देश में शादी का अर्थ दो परिवारों का मिलन है, न कि सिर्फ दो इंसानों का मिलन है.‘‘

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...