सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 16 लगातार विवादों में बा हुआ है, हालिया एपिसोड़ काफी ज्यादा धमाकेदार था, जहां दो पुराने दोस्त एक दूसरे से लड़ते नजर आएं. टीना दत्ता और निमृत कौर एक दूसरे से भीड़ गईं.

पहले सभी घरवाले चाहते थें कि वो कैप्टन बनें लेकिन बाद में पूरा गेम पलट गया औऱ जब शिव से बिग बॉस ने पूछा कि वह किसे कैप्टन बनते हुए देखना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि निमृत को वह कैप्टन बनते देखना चाहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss FC (@biggbossfcofficial)


वहीं लेटेस्ट एपिसोड में इस शो में नॉमिनेशन का भी टॉस्क हुआ, इस दौरान शालीन भनोट से लेकर प्रियंका चहल चौधरी तक नॉमिनेट हो गईं.

बिग बॉस ने एक वॉर जोन बनया था जिसमें सबसे पहले शालीन ने सुंबुल तौसीर खान को नॉमिनेट किया. इसी बीच दोनों के बीच में बहस भी हुई थी, इसके बाद से अर्चना गौतम को मौका मिला और उन्होंने शिव ठाकरे को नॉमिनेट कर दिया.

इस टॉस्क के दौरान सभी एक-दूसरे को नॉमिनेट करते गए, जिसके बाद से शिव पर अर्चना ने इल्जाम लगाया कि शिव सिर्फ अपनी मंडली के बारे में सोचता है. सलमान खान के शो बिग बॉस 16 ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें यह सब बताया गया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...