छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, इस शो में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. हाल ही में इस शो में गोल्डेन बॉयज कि एंट्री हुई है.
वहीं इस शो का एक और प्रोमो दिख रहा है जिसमें अंकित गुप्ता निमृत कौर से लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच में जमकर लड़ाई हो रही है.
यह प्रोमो खूब वायरल हो रहा है जिसमें अंकित ने जमकर निमृत की वाट लगाई है, वीडियो में निमृत घरवालों को जरुरत के हिसाब से रैंकिग देती नजर आ रही हैं. जिसपर अर्चना गौतम बुरी तरह से भड़क जाती हैं.
आखिरी में निमृत अंकित का नाम लेती हैं जिसपर वह बुरी तरह से भड़क जाती हैं.वह सबसे पहले शिव ठाकरे का नाम लेती हैं जिसपर अंकित बुरी तरह से भड़क जाता है.
Full Promo #AnkitGupta ??#BiggBoss16 #BB16pic.twitter.com/3fl7vvX6wx
— ??????? 'Sado na rees karo' (@bb16_lf_updates) November 29, 2022
इसके बाद दिखाया जाता है कि शालीन भनोट और टीना दत्ता एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद से साफ हो गया है कि शालीन और टीना एक-दूसरे को बेइंतहां प्यार करते हैं.
बता दें कि शालीन और टीना की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है,
वहीं शो में गोल्डेन बॉयज को लेकर कई तरह ही बातें होनी शुरू हो गई है. कुछ कंटेस्टेंट तो इनसे दोस्ती करने की बात कर रहे हैं तो वहीं एम सी स्टेन इनके आने से खूब खुश है.