बिग बॉस 16 से इस हफ्ते गौतम विज बाहर जा चुके हैं, कम वोट्स मिलने की वजह से गौतम को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, शो से बाहर होते ही गौतम और सौदर्या की लव स्टोरी अधूरी रह गई है.

बता दें कि गौतम के जाते ही सौदर्या शर्मा अकेली पड़ गई हैं, लेकिन बात करें सौदर्या शर्मा के गेम की तो  उनके गेम पर जरा भी असर नहीं पड़ा है, इसके साथ ही सौदर्या शर्मा ने अर्चना से गेम जीतने की टिप्स लेनी शुरू कर दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

गौतम के जाते ही सौदर्या शर्मा ने अर्चना से कहा कि अब उन्हें शालीन भनोट का सहारा लेकर गेम को आगे बढ़ाना है. टीना को जैलेस करना है ताकी उसे पता चले कि उसकी क्या अवकात है.

सौदर्या कहती है कि पहले शालीन भनोट ने मेरे साथ गेम खेलने की कोशिश की है अब मेरी बारी है. दरअसल शुरुआती दिनों में शालीन भनोट ने सौंदर्या शर्मा से नजदीकि बनाने की कोशिश की थी.

एक बार सौंदर्या शर्मा ने शालीन भनोट के गाल पर किस कर दिया था, उस दौरान शालीन और गौतम विज में जमकर लड़ाई हुई थी. इसके बाद समय के साथ ही सौदर्या शर्मा ने गौतम विज के साथ अपनी जोड़ी बना ली थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...