कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में आएं दिन कुछ न कुछ होते रहता है, अब इस शो में निमृत कौर अंकित और प्रियंका के रास्ते का कांटा बन रही है.
अब तो ये हर कोई जानता है कि प्रियंका निमृत को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं. निमृत ने प्रियंका के लव लाइफ में भी हमला बोलना शुरू कर दिया है. दरअसल, प्रियंका चौधरी और अंकित गु्प्ता के रिश्ते में दरार आ गई है.
अब बीते एपिसोड में दिखाया गया कि प्रियंका को जलाने के लिए निमृत अंकित का बर्थ डे सेलिब्रेट करेगी, जिसमें वह अंकित को सरप्राइज देती नजर आएगी.
#NimritKaurAhluwalia #biggboss16 #PriyankaChacharChoudhary https://t.co/9up3HxJyNN
— Emiley Bronte (@BronteEmiley) November 7, 2022
निमृत ने जब अंकित को सरप्राइज दिया तो प्रियंका का पारा चढ़ गया, उन्हें पता है कि उसने जानबुझकर ऐसा किया है ताकी उनका पारा चढ़ सके.
जिसके बाद से प्रियंका निमृत और अंकित की शिकायत करती नजर आईं, उन दोनों की जमकर शिकायत की गौतम विज के साथ. प्रियंका ने कहा कि निमृत ने अंकित को भी नहीं बक्शा उसने हमारे साथ ऐसा किया . प्रियंका इस दौरान रोती हुई नजर आई.
आगे शो में इससे भी ज्यादा बवाल होने वाले हैं, देखते हैं आगे क्या होगा.