बिग बॉस 16 के फिनाले में सिर्फ कुछ दिन बचे हैं , ऐसे में सभी घरवाले अपना बेहतर पर्फॉर्मेंस देने की कोशिस कर रहे हैं. घर में एक टॉस्क के दौरान जब शिव ठाकरे से पूछा गया कि प्रियंका और निमृत में ज्यादा डिजरविंग कौन हैं.तो शिव ने निमृत की जगह प्रियंका का नाम लिया.
दरअसल, शिव और निमृत लंबे समय से दोस्त हैं ऐसे में अगर शिव निमृत को लेकर कुछ कहता है तोजाहिर सी बात है कि निमृत को झटका लगेगा. हाल ही में निमृत कौर ने शिव ठाकरे एक साथ बैठे थें उसी दौरान जब शिव ने प्रियंका को निमृत से ज्यादा बेहतर कंटेस्टेंट बताया तो निमृत को झटका लगा.
View this post on Instagram
जिसके बाद से निमृत भी घरवालों के सामने यह कहती हुई नजर आईं कि मेरी और शिव की दोस्ती सिर्फ कैमरा के सामने ही हैं. इसके अलावा तो उसके दिल में मुझे लेकर कुछ और ही चलता रहता है.
वहीं सौदर्या और शालीन निमृत को समझाने की कोशिश कर रही थी कि जैसा तुम सोच रही हो वैसा कुछ भी नहीं है. सौंदर्या ने कहा कि उसने प्रियंका के अलावा एमसी स्टेन का भी नाम लिया है.
सौंदर्या और शालिन ने कहा कि अपनी आंखे खोलकर काम करो ज्यादा इमोशनल होने कि जरुरत नहीं है. वहीं दूसरी तरफ निमृत इमोशनल होकर शिव को सुनाती है कि तुम्हें प्रियंका सही लगती है तो जाओ अपनी दोस्ती उसके साथ रखो. हालांकि शिव उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन वह सझती नहीं है.