एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर जल्द गुंजेगी किलकारी , शादी के पांच साल बाद एक्ट्रेस मां बनने जा रही है.
दरअसल, दीपिका और शोएब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की सूचना दी है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद से फैंस लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं.
दीपिका और शोएब ने जो फोटो शेयर कि है उसमें कैमरे से पीछे की साइड से लिया गया है, जिसमें शोएब और दीपिका के कैप पर लिखा है मॉम और डैड जिसे देखकर साफ हो जा रहा है कि कपल अपने आने वाले बच्चें को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
View this post on Instagram
दीपिका और शोएब ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि बेहद खुशी के साथ यह बताना चाहते हैं कि हम लाइफ के खूबसूरत चरण में हैं. हां हम अपने बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. हम अपने नन्हें मुन्ने बच्चें की लाने की तैयारी शुरू कर दिए हैं.
सेलिब्रिटी लगातार दीपिका और शोएब को बधाई दे रहे हैं, बता दें कि दीपिका और शोएब की मुलाकात ससुराल सिमर का में हुई थी, इसके बाद से इनकी दोस्ती हुई. यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई किसी को पता भी नहीं चला.
एक लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद से कपल ने पूरी जिंदगी साथ गुजारने का फैसला ले लिया. अब दोनों एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा खुश रहते हैं. दीपिका और शोएब अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते नजर आते हैं.