बिग बॉस में जैसे -जैसे फाइनल्स का समय आ रहा है वैसे- वैसे बवाल बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज घर के अंदर किसी न किसी के बीच अनबन की खबर आती रहती है. अब घर में नई लड़ाई अभिजीत बिचकुले और देबोलीना भट्टाचार्जी के बीच हुई है.

आने वाले एपिसोड के प्रोमो के बीच दोनों की लड़ाई दिखाई गई है. दरअसल इन दिनों म्यूजियम से सामान चुराने का टॉस्क मिला है. ऐसे में अभीजीत काफी चीजे म्यूजियम से चुरा लेते हैं और दावा करते हैं कि अभी और भी बहुत सी चीजें म्यूजियम में पड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- Covid postive हुईं करीना कपूर और उनकी दोस्त, बच्चों को किया कोरेंटाइन

इस दौरान अभिजीत देबोलीना के गाल छूते हुए कहते हैं कि तेरे लिए कुछ भी करुंगा लेकिन मुझे एक पप्पी चाहिए इसके लिए. इस पर देबोलीना उनपर चिल्लाते हुए कहती है कि नहीं करुंगी.

ये भी पढ़ें- Corona की वजह से कैंसिल हुआ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी

देबोलीना अभिजीत पर नाराज होकर कहती है कि आप अपनी हद में रहे और अपनी लाइन को क्रॉस न करें. कहती है कि मेरी अच्छाई का फायदा मत उठाओं तुम क्योंकि बाद में तुम्हें बहुत ज्यादा पछताना पड़ सकता है. वहीं प्रतीक सहजपाल देबोलीना के सपोर्ट में उतर आते हैं. इसके बाद से तेजस्वी देबोलीना से पूछती है कि अभिजीत तुम्हारे साथ बतमीजी कर रहा था क्या.

जिसके बाद से देबोलीना के आंसू छलक आते हैं और कहती है कि मैं इन सभी बातों पर बवाल नहीं करना चाहती हूं अगर करना होता तो मैं पहले ही कर ली होती. अभिजीत घर में अपने शब्द और बोल्ड स्टेंटमेंट देने के लिए जाने जाते हैं.

इसी दौरान देवो ये सारी बातें तेजस्वी प्रकाश को बताती हैं और तेजा देवो के लिए स्टैंड लेते हुए अभिजीत से भिड़ जाती हैं और सबके सामने उसे धक्का भी मार देती हैं.

अब देखना है कि आगे शो में क्या होने वाला है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...