स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर से टीआरपी में धमाल मचाने लगा है पहले की तरह . दर्शक फिर से अच्छा रिस्पॉन्स देने लगे हैं.
इस सीरियल में अक्षरा , अभिमन्यु और आरोही की कहानी को मेकर्स घुमा रहे हैं. जिससे सीरियल को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अब तक सीरियल में इन तीनों के बीच में लव ट्रायएंगल देखने को मिल रहा था. जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Abhijeet Bichkule ने Devoleena को किस के लिए किया
https://www.instagram.com/p/CXfa2rDoJHh/?utm_medium=share_sheet
इस सीरियल की बात करें तो अक्षरा को आरोही की सच्चाई जानने के बाद से काफी ज्यादा दुख होता है. वो चाहती है कि अभिमन्यु को कभी भी आरोही की सच्चाई मालूम न हो. इसके बाद से गोयनका हाउस में उस हादसे की बात हुई जिसमें आरोही की जान बचाने की बात कही गई.
ये भी पढ़ें- Covid postive हुईं करीना कपूर और उनकी दोस्त, बच्चों को किया कोरेंटाइन
स्वर्णा सभी से कहता है कि अभिमन्यु को भुलाने के लिए अभी भी आरोही को थोड़ा सा वक्त चाहिए होगा. यह सब देेखकर अक्षरा सभी को खुश करने की कोशिश में जुट जाती है.
इस सीरियल में आगे आप देखेंगे कि अभिमन्यु अक्षरा को सिंगिग हीलिंग सेंशन लेकर जाएगा, जहां उसे अक्षरा गाना गाते हुए दिखाई देगी. वहीं दूसरी तरफ हर्षवर्धन अक्षरा की बेइज्जती करने की कोशिश करेगा और उसे पैसे देगा. अक्षरा उस पैसे को लेने से इंकार कर देगी.
ये भी पढ़ें- Corona की वजह से कैंसिल हुआ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी का ये प्रोग्राम