बिग बॉस 14 के सफर में एक और वीकेंड का वार इंतजार कर रहा है. हर वीकेंड के वार में सलमान खान घर के सदस्यों को घर से बाहर का रास्ता दिखाते हैं. यहीं वजह है कि वीकेंड का वार नाम सुनते ही घरवाले घबरा जाते हैं.

इस सप्ताह भी घर का एक सदस्य घर से बाहर हो जाएगा. वहीं वीकेंड का वार आते ही पवित्रा पुनिया परेशान हो गई हैं. पवित्रा पुनिया को यह डर सता रहा है कि वह इस सप्ताह घर से बेघर हो सकती हैं. तो अब उन्हें बहुत सी चीजों की याद आने लगी है.

ये भी पढ़ें- नागिन 5 Promo : क्या बानी की खातिर अपनी मां के खिलाफ जाएंगे जय और

 

View this post on Instagram

 

A post shared by biggboss14 (@biggboss14_season)

वहीं बात करते हुए पवित्रा पुनिया ने एजाज खान का नाम लिया है. पवित्रा पुनिया ने कह कि वह एजाज खान को बहुत ज्यादा मिस करने वाली हैं. इस बात को कहते हुए पवित्रा इमोशनल हो गई.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 : बेडरूम में लॉक हुई निक्की तम्बोली ने मचाया हंगामा तो फैंस ने किए ये कमेंट

पवित्रा के आंख में आंसू देखते हुए एजाज खान कहते हैं कि यह कहना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा कि घर में तुम्हारे अलावा औऱ भी लोग नॉमिनेट हुए हैं किसका जाना तय होगा अभी वक्त बताएगा.

पवित्रा के इस बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं न कहीं पवित्रा भी घरसे बेघर होने वाली हैं. तभी उन्होंने बिना रुके एजाज खान को अपने दिल की बात बता दी.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी पर धोखाधड़ी के आरोप लगते ही पति अभिनव कोहली ने ऐसे

हालांकि अभी आगे क्या होने वाला है यह हमें भी पता नहीं है किकौन रहेगा और कौन जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...