बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया और एजाज खान की लव स्टोरी काफी ज्यादा चर्चा में रही हैं. खबर है कि दोनों जल्द अपने रिश्ते को नाम देने वाले हैं. इन दिनों बिग बॉस फिनावे वीक चल रहा है और एजाज खान बिग बॉस14 के घर में छाए हुए हैं.
अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने के साथ- साथ एजाज खान अपनी गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया के साथ भी क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. हाल ही में इस कपल ने खुलासा किया है कि इस साल के अंत में दोनों कपल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-कार्तिक को पाने के लिए सारी हदें पार करेगी रिया, जानें क्या करेगी कायराव के
इस बात को जानकर पवित्रा पुनिया और एजाज खान के फैंस काफी ज्यादा खुश महसूस कर रहे हैं. एजाज खान ने एक इंटरव्यू में बात चीत के दौरान खुलासा किया है कि यह वक्त बहुत अच्छा है हमारे लिए क्योंकि इससे पहले हमने शादी के लिए बहुत से पापड़ बेले हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: राखी सावंत की फैन हुई शालिनी कपूर, अभिनव शुक्ला को कहा
अपनी उंगलियों को क्रास करते हुए एजाज खान ने कहा कि इस साल तक सबकुछ अच्छा रहा तो साल के आखिरी में मैं पवित्रा से शादी करुंगा. बता दें कि वहीं पवित्रा पुनिया भी पहले कई बार एजाज खान के साथ शादी को लेकर इशारे कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- मोहन कपूर ने अपनी मौत की खबर को बताया गलत, ट्विट कर दी जानकारी
इन दोनों के फैंस को इस शादी का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि इससे पहले एजाज खान और पवित्रा पुनिया अलग-अलग रिलेशन में रह चुके हैं लेकिन दोनों अपने- अपने रिश्ते में सफल नहीं हो पाए थें. देखते हैं इन दोनों को अब कितना प्यार मिलता है फऐंस और इनका रिशअता कब तक चल पाता है. खैर दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं.