राहुल वैद्य की रीएंट्री के बाद से ही बिग बॉस 14 की शआंति खत्म हो गई है. राहुल वैद्या जबसे वापस आएं हैं तबसे एजाज खान को टारगेट करने लगे हैं. राहुल वैद्या सभी के सामने एजाज खान पर आरोप लगाते नजर आएं.
राहुल वैद्या ने एजाज खान पर आरोप लगाए है कि एजाज खान फीमेल कंटेस्टेंट पर अपनी मर्दानगी दिखआते हैं. इस आरोप के बाद एजाज खान का गुस्सा सातवें आसमाव पर चला गया और फिर उन दोनों की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था.
ये भी पढ़ें- सयोनी: हर स्तर पर प्रभावहीन
View this post on Instagram
इन दोनों की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दोनों में हाथा-पाई होने लगता है. शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें राहुल वैद्या एजाज खान को धक्का मारते नजर आ रहे हैं. वहीं बाकी घर वाले दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि राहुल वैद्या की इस हरकत की वजह से उन्हें घर से बाहर निकाला जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ‘नागिन 5’: वीर देगा बानी को धोखा , चांदनी के साथ लेगा सात फेरे
एजाज खान इस घर में शुरुआत दिनों से ही काफी मजबूत नजर आएं है उनके फैन फ्लॉविंग भी काफी ज्यादा है. इन सभी घटना को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि राहुल वैद्या को घर से जल्द बाहर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ड्रग्स केस में करण जौहर को एनसीबी के डायरेक्टर ने भेजा समन, मांगा है जवाब
View this post on Instagram
अब देखऩा है अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. क्या राहुल वैद्या फाइनलिस्ट बन पाएंगे या नहीं.