बिग बॉस 14 की शुरुआत से दर्शक अभिनव शुक्ला को मजबूत प्रतियोगी नहीं समझ रहे थें. रुबीना दिलाइक की वजह से उन्हें कमजोर माना जा रहा था. दर्शकों का मानना था कि अभिनव शुक्ला अपनी बीवी के पीछे छिपे रहते हैं. लेकिन समय के साथ साथ यही उनकी यूएसपी बन गई और लोग उन्हें बिग बॉस 14 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में देखने लगे.
फैंस का कहना है कि अभिनव शो के एक दमदार प्रतियोगी है. जो बिना लड़े- झगड़े दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. इसका सबूत अचानक लोगों को ट्विटर पर देखने को मिला जिसमें लोग अचानक #bb14heroabhinaw करके ट्रेंड करन लगे. ऐसा इंसान मिलना आज के समय में मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बहन ने किया ये प्लान
“A man who is a master of patience is master of everything else.”
BB14 HERO ABHINAV@OrmaxMedia @BiggBoss @rahulbhoj007 @ColorsTV pic.twitter.com/OWsKzevPNi
— Mr Raj ❤️ RubiNav❤️ (@BeingRajHina) January 15, 2021
वहीं कुछ फैंस ऐसे हैंं जिन्हें अभइनव शुक्ला को देखकर सुशांत सिंह राजपूत की याद आने लगी है. जिससे लोग और भी ज्यादा अभिनव शुक्ला को ट्रेंड करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘ पीटर’ का ट्रेलर हुआ वायरल , बच्चों को आएगी पसंद
वो अपना गेम भी खेलता है और पत्नी के लिए लड़ता भी है. तो वहीं दूसरे प्रतियोगी ने कहा कि एभिनव शुक्ला एक ऐसा प्रतियोगी है कि जो फैंस का दिल जीत लेता है.
“A man who is a master of patience is master of everything else.”
BB14 HERO ABHINAV@OrmaxMedia @BiggBoss @rahulbhoj007 @ColorsTV pic.twitter.com/OWsKzevPNi
— Mr Raj ❤️ RubiNav❤️ (@BeingRajHina) January 15, 2021
इस खबर के बाद से लगातार अभिनव शुक्ला सुर्खियों में छाएं हुए हैं. अभिनव के फैंस के लिए ये बड़ी खबर है. अभिनव को लोग अब बिग बॉस के विनर के रूप में देखऩे लगे हैं. जिससे अभिनव अपने फैंस का दिल लगातार जितते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढें- फिल्म ‘ मास्टर’ को मिले इतने स्टार्स
बस कुछ दिन और बचें हैं जिसके बाद बिग बॉस केघर का विनर कौन होगा उसका फैसला आ जाएगा थोड़े वक्त और इंतजार करने की जरुरत है.
वहीं कुछ लोग रुबीना दिलाइक को भी बिग बॉस के विनर के रूप में देखते हैं.