बिग बॉस 14 में आए दिन नए-नए ड्रामें देखने को मिलते रहते हैं. ऐसे में बिग बॉस 14 में बीती रात को नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें  अलग- अलग ग्रुप के लोग अपने पार्टनर को बचाते नजर आएं.

वहीं इस नॉमिनेशन टास्क में एक- दूसरे को बचाने के लिए अपने किमती सामन को कुर्बान करते नजर आएं. जैस्मिन भसीन , निक्की तम्बोली और रुबीना दिलाइक ने अपने दोस्तों को बचाने के लिए अपनी कीमती सामान की कुर्बानी देती नजर आई.

ये भी पढ़ें- Bigg boss 14: एंडी ने उतारी एजाज खान की आरती तो काम्या पंजाबी ने कही ये बात

वहीं अभिनव शुक्ला अपनी दोस्त कविता कौशिक को बचाने के लिए निक्की तम्बोली से मांफी मांगते नजर आएं. बता दें कि बिग बॉस ने शर्त रखी थी कि अगर अभिनव शुक्ला निक्की तम्बोली के सामने घुटने टेगकर मांफी मांगे तो कविता कौशिक नॉमिनेशन से बच जाएंगी. अभिनव ने ऐसे ही किया उन्होंने कहा तुम सही थी मैं गलत था.

बिग बॉस ने ये भी मांग कर डाली की क्यूटी पुट्टि की तोहफे दे दी जाए. बस फिर क्या था ये बात सुनते ही अभिनव ने फिर से टॉस्क पूरा किया. और उन्होंने फिर से निक्की से मांफी मांगी. इतना ही नहीं अभिनव के साथ- साथ रुबीना भी घुटने पर टीकी नजर आई.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने एक बार फिर टाली मुंबई पुलिस की पेशी, कहा भाई के शादी के

अभिनव शुक्ला की वजह से अब कविता कौशिक सेफ है. इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग करने लगे हैं. इस टास्क के बाद से लोगों का मानना है कि मेकर्स नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं अभिनव शुक्ला को.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: निशांत सिंह मलखानी ने एजाज खान के बारे में किया कुछ ऐसा

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला पंजाब के खेतों में शाहरुख खान के सिग्नेचर स्टेप में आए

इस टास्क के बाद टास्क में रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं कुछ लोग तो मेकर्स के टास्क को घटिया बता रहे हैं. अब देखना ये है कि आगे बिग बॉस में क्या होता है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...