कलर्स टीवी का जाना माना सीरियल बैरिस्टर बाबू में बोंदिता अनिरुद्ध ने पति- पत्नी बनकर इस सफर की शुरुआत की थी, लेकिन बाल विवाह पर रोक लगने से बोंदिता अनिरुद्ध को अलग होना पड़ा.

लेकिन आज भी अनिरुद्ध चाहता है कि वह उसे पढ़ाए लिखाए उसे जीवन में आगे बढ़ाए जिस वजह से वह वेश बदलकर बोंदिता से मिलने चला जाता है.

अनिरुद्ध को यह पता होता है कि ठाकु मां कही न कही बोंदिता की जिंदगी बर्बाद कर देना चाहती हैं इसलिए वह ऐसा कर रही हैंं. अभी तक इस सीरियल में आपने देखा होगा कि ठाकु मां बोंदिता की शादी एक बुढ़े आदमी से करवाना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 : स्टंट के दौरान घायल हुए Varun Sood,

https://www.instagram.com/p/CQQomsqqBeD/?utm_medium=copy_link

बोंदिता की मां ठाकु मां को लाख कोशिश करती है रोकने के लिए लेकिन वह रुकती नहीं हैं. जिसके बाद जब अनिरुद्ध उसे बचाने आता है तो ठाकुर मां उसे गुड़े भेजकर मारवाती है.

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है : कार्तिक को महसूस होगा सीरत से प्यार, नायरा की

और बोंदिता को बेहोश करके रख देती हैं.  अनिरुद्ध मंदिर में जाकर जोर-जोर से घंटी बजाने लगता है, जिसके बाद से बोंदिता को होश आ जाता है. जिसके बाद से बोंदिता सभी को शादी शुदा होने का सच बता देती है.

ये भी पढ़ें- Kumkum Bhagya : अभि और प्रज्ञा के शो में आएगा 2 साल का गैप, पूरी तरह

अब पंडित सच्चाई जानने के बाद कहता है कि उसे जंगल में जाकर शुद्ध होना होगा, अगर बच गई जंगल में तो शद्ध हो जाएगी और नहीं बची तो पूर्व जन्म होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...