टीवी सीरियल कमकुम भाग्य में हमेशा अभि और प्रज्ञा के प्यार के बीच में कोई  न कोई रोड़ा बनकर आ ही जाता है. अभि और प्रज्ञा कि कहानी लड़ाई -झगड़े से शुरू हुई थी और ये लड़ाई कब प्यार में बदल गई  उन दोनों को भी इसका एहसास नहीं हुआ .

वो अलग बात है कि अभि और प्रज्ञा एक-दूसरे को प्यार करने के बावजूद भी कभी एक नहीं हो पाए हैं. हमेशा इन दोनों के प्यार में तनु रोड़ा बनकर आ जाती है. कई बार अभि और प्रज्ञा के जीवन में तनु आग लगा चकी है लेकिन हर वक्त वह नाकामयाब  रहती है.

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है : सीरत और कार्तिक के बीच बढ़ रही हैं नजदीकिया,

इन दिनों अभि और तनु की शादी का ट्रैक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. तनु की वजह से इस सीरियल की कहानी में बहुत ज्यादा बदलाव आने वाला है. ताजा मिल रही जानकारी कि माने तो इस सीरियल में लीप गैप आने वाला है.

ये भी पढ़ें- खतरों के खिलाड़ी 11: अनुष्का सेन हुई कोरोना पॉजिटिव, रोहित शेट्टी के शो पर मंडराया खतरा

लीप के बाद सीरियल कुमकुम भाग्य की कहानी में बहुत ज्यादा बदलाव आने वाला है. लीप के बाद से प्रज्ञा और अभी एक बार फिर से अलग हो जाएंगे. लीप से पहले प्रज्ञा का एक्सीडेंट हो जाएगा औऱ वह लापता हो जाएगी जिसके बाद से कहानी में ट्विस्ट आएगा.

इस हादसे के बाद अभि पूरी तरह से टूट कर बिखर जाएगा जिसके बाद से 2 साल का लीप लिया जाएगा. अभी खुद को शराब के नशे में डूबो लेगा. सबकुछ होने के बाद भी अभि एक गरीब इंसान की तरह जिंदगी बिताएगा.

अब अभी ऐसा हो जाएगा कि उसका भरोसा प्यार और रिश्तों से टूट जाएगा. जिसके बाद अभी नशे में अपनी सारी प्रॉपर्टी खो देगा. अब देखना यह है कि कहानी में प्रज्ञा कि दोबारा एंट्री कैसे होती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...