सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ज्यादा उथल-पुथल मची हुई है, जहां एक तरफ अंकुश अनुपमा और अनुज को मिलाने की कोशिश में लगा हुआ है तो वहीं बरखा और माया नहीं चाहती है कि अनुज और अनुपमा दूबारा मिले.

जैसे ही वनराज को इस खबर का पता चलता है वह परेशान हो जाता है और वह तुरंत माया से बात करता है इस बारे में. वहीं दूसरी तरफ अनुपमा समर और डिंपल को अवकात दिखाने में बिल्कुल पीछे नहीं रहती है. हालांकि इस सीरियल के ट्विस्ट और टर्न यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

आगे कहानी में दिखाया जाएगा कि बरखा और माया अनुज और अनुपमा को अलग करने में लगे हुए हैं.बरखा अंकुश से कहती है कि अनुज और अनुपमा को अलग -अलग वक्त बुलाने को कहती है.  बरखा ऑफिस से फोन लगवाकर अनुपमा को शाम 4 बजे और अनुज को सुबह 11 बजे बुलवाती है, जिससे दोनों एक-दूसरे को देख न पाएं और दोनों में नजदीकिया ना आएं.

वहीं बरखा और वनराज काफी ज्यादा परेशान रहते हैं, एक-दूसरे से अनुज अनुपा की मिलन ना हो जाए तो वहीं काव्या वनराज को परेशान करने के लिए कहती है कि अनुज वापस आ रहा है तो यह सुनकर वनराज परेशान हो जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...