सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, इस सीरियल में दिखाया जा रहा है कि आरोही को अबीर का सच पता चल गया है लेकिन यह सच्चाई अभिमन्यु को कब पता चलेगी इस बात का इंतजार फैंस कर रहे हैं.

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु को अबीर का सच पता चल जाएगा जिसे जाते ही अभिमन्यु कुछ वक्त के लिए सदमें में चला जाएगा, बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अबीर अभिमन्यु को एक लेटर लिखता है जिसमें वह लिखता है कि मैं अपने डॉक मैन को देखकर काफी ज्यादा खुश हो जाता हूं. मुझे उनके साथ रहना काफी ज्यादा अच्छा लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ♡ Kanhaiya ♡ (@abhiraforevar____)

वहीं दूसरी तरफ ये देखने को मिलेगा कि मंजरी अभिमन्यु को समझाती है कि वह जितना अबीर के लिए कर सकता था उतना उसने किया है, अब आगे उसकी जिम्मेदारी लेकर परेशान न हो.

बीते एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिनव कहता अभिमन्यु से कि उसे अफसोस है कि वह एक पिता को उसके बेटे से दूर कर रहा है. अभिमन्यु को जैसे यह बात याद आएगी वह तुरंत अस्पताल की तरफ जाएगा जहां जाने के बाद से उसे समझ में आ जाएगा कि अबीर उसका ही बेटा है. उसे यकिन हो जाता है कि अबीर उसका ही बेटा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...