टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि काव्या लंबे समय के बाद शो में एंट्री ले चुकी है और उसने वनराज को धमकी भी दी कि अगर वह काव्या को हर्ट करेगा तो वह उसका जीना हराम कर देगी. शो के अपकमिंग एपिसोड एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में...
शो में आप देखेंगे कि काव्या वनराज पर खूब चिल्लाएगी. वनराज गुस्से में वहां से चला जाएगा. ऐसे में बा और बापू जी दुखी होंगे कि त्यौहार के दिन भी उनके घर में शांति नहीं है. तो दूसरी तरफ अनुज बा और बापूजी को बड़े प्यार से समझाएगा.
ये भी पढ़ें- मेकअप रूम में Sara Ali Khan के साथ हुआ ये हादसा, वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
इस लड़ाई से अनुपमा भी दुखी हो जाएगी. तो वहीं अनुज अनुपमा को समझाएगा कि वो वनराज और काव्या की प्रॉब्लम में ज्यादा ना पड़े. तभी मालविका वहां पहुंच जाएगी और वह वनराज की साइड लेगी. ये देख कर अनुज-अनुपमा हैरान होंगे.
View this post on Instagram
काव्या को लेकर अनुपमा मालविका को समझाएगी कि काव्या अपने जगह पर सही है.लेकिन मालविका अनुपमा की सारी बातें सुनने के बाद भी वनराज की ही साइड लेगी. अनुज भी मालविका को समझाने की कोशिश करेगा कि वनराज गलत है. मालविका किसी की बात नहीं सुनेगी और कहेगी कि वह वनराज के साथ है. यह देखकर अनुपमा परेशान हो जाएगी. शो में ये देखना होगा कि अनुज-अनुपमा मालविका को समझाने के लिए क्या कदम उठाता है.