टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि काव्या लंबे समय के बाद शो में एंट्री ले चुकी है और उसने वनराज को धमकी भी दी कि अगर वह काव्या को हर्ट करेगा तो वह उसका जीना हराम कर देगी. शो के अपकमिंग एपिसोड एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में…

शो में आप देखेंगे कि काव्या वनराज पर खूब चिल्लाएगी. वनराज गुस्से में वहां से चला जाएगा. ऐसे में बा और बापू जी दुखी होंगे कि त्यौहार के दिन भी उनके घर में शांति नहीं है. तो दूसरी तरफ अनुज बा और बापूजी को बड़े प्यार से समझाएगा.

ये भी पढ़ें- मेकअप रूम में Sara Ali Khan के साथ हुआ ये हादसा, वायरल हुआ वीडियो

 

इस लड़ाई से अनुपमा भी दुखी हो जाएगी. तो वहीं अनुज अनुपमा को समझाएगा कि वो वनराज और काव्या की प्रॉब्लम में ज्यादा ना पड़े. तभी मालविका वहां पहुंच जाएगी और वह वनराज की साइड लेगी. ये देख कर अनुज-अनुपमा हैरान होंगे.

 

काव्या को लेकर अनुपमा मालविका को समझाएगी कि काव्या अपने जगह पर सही है.लेकिन मालविका अनुपमा की सारी बातें सुनने के बाद भी वनराज की ही साइड लेगी. अनुज भी मालविका को समझाने की कोशिश करेगा कि वनराज गलत है. मालविका किसी की बात नहीं सुनेगी और कहेगी कि वह वनराज के साथ है. यह देखकर अनुपमा परेशान हो जाएगी. शो में ये देखना होगा कि अनुज-अनुपमा मालविका को समझाने के लिए क्या कदम उठाता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: टिकट टू फिनाले टास्क जीती तेजस्वी प्रकाश तो रश्मि और निशांत में हुई लड़ाई

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि नंदिनी काव्या से कहेगी कि वो इस रिश्ते का तोड़ दे. काव्या गुस्सा हो जाएगी. काव्या कहेगी कि वो दूसरी अनुपमा नहीं बनेगी. नंदिनी काव्या को समझाने की कोशिश करेगी वह कहेगी कि दोनों अमेरिका वापस चलते हैं. तो दूसरी तरफ अनुपमा उन दोनों की बातें सुन लेगी. अब देखना ये होगा कि अनुपमा वनराज और काव्या के रिश्ते के बचाने के लिए क्या करेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...