टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में  लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि किंजल की गोदभराई की तैयारी धूमधाम से हो रही है. तो दूसरी तरफ वनराज और काव्या इस रस्म में नहीं शामिल होने वाले हैं. अनुपमा को ये डर सता रहा है कि कहीं किंजल की गोदभराई की रस्म बर्बाद ना हो जाए. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है शो के नए एपिसोड के बारे में…

शो में आप देखेंगे कि बा ने कसम खाई है कि वह अनुपमा के ससुराल वालों से अपने अपमान का बदला लेकर रहेगी. तो दूसरी तरफ बरखा अंकुश से बहस करेगी कि उन्हें शाह हाउस नहीं जाना चाहिए. तभी सारा उसे खूब सुनाएगी. इस दौरान सारा और बरखा में तीखी बहस होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riya Sen (@gaura_vkhanna1432)

 

लेकिन बाद में बरखा समझ जाएगी कि उन्हें शाह हाउस जाना चाहिए.  क्योंकि ऐसा करके वह अनुज की नजरों  में अच्छा बनेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA ? MAAN (@anupamaa_2.0)

 

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा बरखा को खूब सुनाएगी और जमकर बेइज्जत करेगी. शो में आप देखेंगे कि कपाड़िया परिवार शाह हाउस पहुंचेगा तो अनुपमा उन्हें लेने बाहर जाएगी तभी बा अनुपमा को रोकेगी और बोलेगी कि कपाड़िया परिवार का स्वागत वह खुद करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@starplus_lovers2)

 

बा घर के चौखट के बाहर बरखा को अपनी सैंडल उतारने के लिए कहेगी. बरखा को इस बात से गुस्सा आएगा लेकिन वह चुपचाप बा की बात मान लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RupRavxMaAn (@anu_anuj_aur_maan)

 

शह हाउस में बरखा की मुलाकात राखी दवे से होगी. किंजल के गौदभराई के दौरान शाह हाउस में खूब तमाशा देखने को मिलेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...