टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज पूरी तरह टूट चुका है. ऐसे में अनुपमा उसका हौसला बढ़ा रही है. वह अनुज का साथ देने का वादा करती है. अब इस शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया बेसहारा हो गया है और उसका साथ देने के लिए अनुपमा हर कदम पर खड़ी है. अनुज, अनुपमा का हाथ थामकर ऑफिस से निकल जाएगा. वहीं अनुज को अहसास होगा कि वह कितना अकेला हो गया है. अनुज फूट-फूट कर रोएगा. वह अपने आने वाले कल के बारे में सोचेगा. इतना ही नहीं अनुज अपने नाम से कपाड़िया सरनेम भी हटा देगा.
ये भी पढ़ें- पति हर्ष लिम्बाचिया के कारण फूट-फूट कर रोईं भारती सिंह, देखें Video
View this post on Instagram
अनुपमा अनुज को समझाने की कोशिश करेगी. अनुपमा अनुज को बताएगी कि वो हमेशा उसका साथ देगी. इसी बीच जीके अनुपमा के पास पहुंच जाएंगे. अनुज जीके से कहेगा कि वह मालविका का पूरा ख्याल रखेंगे. अनुज बहुत इमोशनल हो जाएगा. तो वहीं जीके अनुपमा से कहेंगे कि वह अनुज का साथ दें और उसे कभी नहीं छोड़ेगी.
View this post on Instagram
अनुपमा अनुज को अपने साथ ले जाएगी. रास्ते में अनुपमा घुटनों के बल बैठकर अनुज को चप्पल पहनाएगी. अनुपमा का प्यार देखकर अनुज हैरान हो जाएगा. अनुपमा अनुज को अपने घर ले जाएगी. अनुज बिना कुछ कहे अनुपमा के घर चला जाएगा.