टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों फुल ड्रामा दिखाया जा रहा है जिससे दर्शकों कों एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा वैलेंटाइन डे के मौके पर अनुज से अपने दिल की बात कह चुकी है. अनुज जान चुका है कि अनुपमा भी उसे बेहद प्यार करती है. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में आप देखेंगे कि अनुपमा शाह हाउस जाएगी. ऐसे में वनराज उसे ताना मारेगा. वह कहेगा कि अनुपमा का बॉयफ्रेंड अब सड़क पर आ गया है. अनुपमा भी चुप नहीं रहेगी. वह भी उसे सुनाएगी. तो दूसरी तरफ बा अनुपमा से कहेगी कि समाज उसे जीने नहीं देगा. अनुपमा को हर जगह ताने सुनने को मिलेगा. बा ये भी कहेगी कि वह इससे बचने के लिए अनुज से शादी कर लें.
ये भी पढ़ें- हर्ष लिंबाचिया ने उड़ाया Bharti Singh के वजन का मजाक, देखें Video
View this post on Instagram
लेकिन अनुपमा बा की बात का जवाब देगी कि वह कहेगी कि समाज के दबाव में आकर अनुपमा शादी नहीं करेगी. अनुपमा के इस बात पर बापूजी भी उसका साथ देंगे. तो दूसरी तरफ वनराज अनुपमा का ये रूप देखकर हैरान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे डिस्को किंग बप्पी लहरी, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि पाखी किसी से फोन पर बात करती दिखेगी. दरअसल पाखी किसी लड़के से बात कर रही होगी, जिसे वो मिस यू कहेगी और वैलेंटाइन डे के लिए सॉरी भी बोलेगी. दूसरी तरफ बा चुपके से सारी बातें सुनने की कोशिश करेगी. लेकिन उन्हें कुछ सुनाई नहीं देगा.
View this post on Instagram
ऐसे में बा वनराज से कहेगी कि उसे पाखी के लक्षण ठीक नहीं लग रहे क्योंकि वो दिन भर फोन पर बात करती रहती है. बा ये भी कहेगी कि पाखी रोज स्कूल से लेट आती है.
ये भी पढ़ें- पति रितेश से अलग हुईं Rakhi Sawant, शेयर किया ये पोस्ट
View this post on Instagram
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी की पोल खुलेगी. इस तरह वनराज अनुपमा को जिम्मेदार ठहरायेगा. अनुपमा भी उसे मुंहतोड़ जवाब देगी. दूसरी तरफ अनुज समर को ब्रेकअप के दर्द से निकालने की कोशिश करेगा.
View this post on Instagram