बॉलीवुड के डिस्को किंग यानी बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है. जिससे इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर छायी हुई है. कुछ दिन पहले ही बप्पी लहरी की तबियत खराब हो गई थी. उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. आज सुबह ही खबर आई कि बप्पी लहरी का निधन हो गया है.
दरअसल बप्पी लहरी का एक महीने तक इलाज चला. रिपोर्ट के अनुसार बप्पी लहरी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. घर आने के बाद उनकी तबियत खराब हो गई. फिर बप्पी लहरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान बप्पी लहरी ने दम तोड़ दी.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा और अनुज की डेट नाइट होगी खराब, सामने आएगा बेटे के अफेयर का सच?
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बप्पी लहरी एक साथ कई बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके गले में भी इंफेक्शन था, फेफड़ों में भी दिक्कत आ रही थी. ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण बप्पी लहरी का निधन हो गया.
View this post on Instagram
बप्पी लहरी का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था. खबरों के मुताबिक मुंबई में बप्पी लहरी के रिश्तेदारों के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटी लगातार पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Karan Kundra ने तेजस्वी प्रकाश से किया प्यार का इजहार, देखें Video
Bappi Da was so endearing in person. But, his music had an edge. He introduced a more contemporary style to Hindi film music with Chalte Chalte, Suraksha & Disco Dancer.
🕉 Shanti Dada🙏 You will be missedआगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे