बॉलीवुड के डिस्को किंग यानी बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है. जिससे इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर छायी हुई है. कुछ दिन पहले ही बप्पी लहरी की तबियत खराब हो गई थी. उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. आज सुबह ही खबर आई कि बप्पी लहरी का निधन हो गया है.

दरअसल बप्पी लहरी का एक महीने तक इलाज चला. रिपोर्ट के अनुसार बप्पी लहरी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. घर आने के बाद उनकी तबियत खराब हो गई. फिर बप्पी लहरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान बप्पी लहरी ने दम तोड़ दी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा और अनुज की डेट नाइट होगी खराब, सामने आएगा बेटे के अफेयर का सच?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_)

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बप्पी लहरी एक साथ कई बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके गले में भी इंफेक्शन था, फेफड़ों में भी दिक्कत आ रही थी. ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण बप्पी लहरी का निधन हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_)

 

बप्पी लहरी का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था. खबरों के मुताबिक मुंबई में बप्पी लहरी के रिश्तेदारों के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटी लगातार पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Karan Kundra ने तेजस्वी प्रकाश से किया प्यार का इजहार, देखें Video

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...