Anupama Upcoming Twist : छोटे पर्द पर इस समय रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो ‘अनुपमा’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है. साथ ही सीरियल की टीआरपी रेटिंग भी पहले के मुकाबले दोगुनी हो गई है. शो के करंट ट्रैक की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा दिल पर पत्थर रखकर अमेरिका जाने की फ्लाइट में बैठ जाती है. हालांकि उसे छोटी अनु की चिंता हो रही थी, लेकिन उसे लगा कि अनुज उसका ध्यान रख लेंगे.

वहीं दूसरी तरफ छोटी अपनी मां को ढूंढते हुए पूरे घर में भागती है और जमीन पर गिर जाती है. अनुज के लिए उसे ऐसी हालत में संभालना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा आगामी एपिसोड (Anupamaa New Episode) में एक और ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जिसके बाद दर्शक दंग रह जाएंगे.

मां-पापा दोनों का फर्ज निभाएगा अनुज

आज के एपिसोड (Anupamaa New Episode) में दिखाया जाएगा कि अनुज छोटी को समझाता है कि अनुपमा अब यहां कभी वापस नहीं आएगी. हालांकि छोटी अनु के साथ-साथ वह खुद को भी समझाने की कोशिश करता है कि उसे अपनी आगे की जिंदगी अनुपमा के बगैर जीनी सीखनी होगी. वह छोटी से कहता है कि, ‘भले ही आपकी मम्मी यहां नहीं हैं, लेकिन मैं आपको मां और पापा दोनों का प्यार दूंगा.’ इसके बाद दिखाया जाएगा कि, जब एक कमरे में बैठकर अनुज रो रहा होता है तो वहां उसे अनुपमा की झलक दिखाई देती है. जो उसके पास आकर बैठती है और उसके आंसू पोछती है.

अनुपमा को पड़ेगा चाटा

इसके अलावा आगे दिखाया जाएगा कि छोटी अनु को काव्या संभालती है और उसका ध्यान रखती है. वहीं जब सब लोग एक दूसरे को दिलासा दे रहे होते हैं तो घर की घंटी बजती है. जब अनुज गेट खोलता है तो उसे वहां रोती हुई अनुपमा दिखाई देती है. जो अनुज के गले लगकर कहती है कि मैं (Anupamaa New Episode) नहीं रह सकती आपसे दूर. फिर वहां गुरू मां भी पहुंच जाती है, जो अनुपमा को चाटा मारती है और उसे चैलेंज देती है कि वो उसकी जिंदगी बर्बाद कर देंगी. हालांकि इसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि अब जल्द ही शो में एक नया ट्विस्ट आएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...