बहुत जल्द ‘स्टार प्लस’ पर नवाबों के शहर लखनउ पर आधारित सीरियल ‘कभी कभी इत्तेफाक से ‘प्रसारित करने वाला है, जिसमें फिल्म व टीवी जगत की हस्ती 73 वर्षीय अभिनेता पेंटल अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इस सीरियल में एशा रूघानी (गुनगुन) और मनन जोशी (अनुभव) की मुख्य भूमिकाएं हैं.

1970 से फिल्मों में अभिनय करते आ रहे अभिनेता कंवरजीत पेंटल उर्फ पेंटल जी ने अपने अभिनय से कई दशक से अपनी छाप छोड़ते आए हैं. अब वह सीरियल ‘‘कभी कभी इत्तफाक से ’ में अनुभव के तायाजी यानी कि चारूदत्त के किरदार में नजर आएंगे.

51 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय पेंटल जी राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, राज कुमार, रणधीर कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा आदि के साथ सिनेमाई परदे पर अपनी धाक जमाते रहे हैं. उनकी गिनती ऐसे कुशल अभिनेता के रूप मे होती है, जो हर किरदार में खुद को ढाल लेते हैं.

हमेशा किरदारों को लेकर चूजी रहे पेंटल ने अब तक लगभग 140 से अधिक फिल्मों और 17 टीवी सीरियलों में अभिनय किया है. 73 वर्ष की उम्र में भी अपनी कला व अभिनय के प्रति उनका प्रेम और जुनून बरकरार है.वह अपनी बेजोड़ प्रतिभा और हर चीज के प्रति समर्पण भाव के चलते हर किरदार में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते रहे हैं.

सीरियल ‘कभी कभी इत्तफाक से ’’का जिक्र छिड़ने पर पेंटल कहते हैं- ‘‘जिस क्षण मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मैने तय कर लिया कि मुझे इसका हिस्सा बनना है. यह सीरियल अपने साथ एक अनूठा शांत वातावरण लेकर आता है, जिसकी अधिकांश लोगों को आवश्यकता है. यह कला का एक जीवंत टुकड़ा है, जिसका हर आयु वर्ग के लोग आनंद लेंगे. मैं इस सीरियल में तायाजी की मुख्य भूमिका निभा रहा हूं और मेरे किरदार में इतना कुछ है कि कभी-कभी एक अभिनेता के रूप में एक बार में इतना कुछ चित्रित करना भारी पड़ जाता है. फिर भी मुझे अपना किरदार बहुत पसंद आ रहा है और मैं इससे खुद को जोड़ कर देख पा रहा हूं.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...