सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी मजेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है,सीरियल में आरोही और अभिमन्यु की शादी की चर्चा चल रही है. जिसे जानने के बाद से अक्षरा काफी ज्यादा अपसेट है.

बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि मंजरी अक्षरा के परिवार को खुश नहीं देख पाती है, इसी वजह से अभि और अक्षरा कि शादी के बारे में सबको बता देती है. लेकिन इस खबर पर कायरव बवाल कर देता है. वह साफ-साफ कहता है कि यह शादी उसे मंजूर नहीं है. मुझे यह रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं है. क्योंकि अभिमन्यु किसी के साथ अच्छा नहीं कर सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by pranali_yrkkh_fangirl (@pranali_1622)

वहीं आगे देखने को मिलेगा कि गोयनका परिवार इस शादी के लिए राजी हो जाएगा, वहीं कायरव इस शादी से भड़का हुआ नजर आएगा. बिरला परिवार गोयनका परिवार जाता है लेकिन आरोही वहीं रुक जाती है.

सीरियल में ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, गोयनका परिवार में एक बार फिर से बवाल होने वाला है, जल्द ही अभिमन्यु सगाई करेगा, लेकिन अक्षरा अभिमन्यु का टीका लगाते हुए काफी ज्यादा इमोशनल लगेगी. अक्षरा का यह अवतार देखकर अभिनव अक्षरा के लिए काफी दुखी होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...