छह साल तक रोमांस फरमाने के बाद अंततः 22 जनवरी 2019 को सर्द ठंड के मौसम में गुलाबी शहर जयपुर में मशहूर टीवी कलाकार रोहित पुरोहित और टीवी जगत की चर्चित अदाकारा शीना बजाज विवाह के बंधन में बंध निजी जिंदगी में पति पत्नी हो गए.
इस विवाह के अवसर पर हिमांशु सोनी व उनकी पत्नी शीतल, रूकसार, अनिरुद्ध दवे, आकाश सिंह राजपूत, सौरभ पांडे और उनकी पत्नी जारा सहित टीवी जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं.
यूं तो विवाह से जुड़ी रस्मों की शुरुआत दो दिन पहले से ही हल्दी की रस्म के साथ हो गयी थी. उसके बाद संगीत, मेंहदी, शगुन, रिंग सेरेमनी भी हुई.
विवाह संपन्न होने के बाद शीना बजाज ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा-‘‘मैं बहुत खुश हूं. यह हमारे छह साल के प्यार की खूबसूरत परिणिति है. मेरे लिए तो यह ‘फेरी टेल वेडिंग’ रही. मैंने सदैव इसी तरह की शादी का सपना देखा था.’’