‘शिकार तो सब करते हैं, लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता…’ यह है फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का डायलाग और इसी डायलाग से साफ है कि टाइगर यानी सलमान खान इस फिल्म में अपने फैन्स के लिए क्या ला रहे हैं. सलमान के फैन्स लंबे समय से उनकी इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह सामने आ ही गया है.
फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और खूबसूरत लोकेशन्स आपको हैरान कर देंगी. वहीं फिल्म में सलमान का लुक और उनकी एक्टिंग को भी आप काफी पसंद करने वाले हैं.
इस ट्रेलर में सलमान खान धुआंधार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक बार फिर पाकिस्तानी जासूस के किरदार में नजर आने वाली कटरीना कैफ भी जबरदस्त स्टंट और एक्शन सीन करती दिख रही हैं. ट्रेलर में ही साफ कर दिया है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रभावित है.
यहां देखें ट्रेलर.
‘टाइगर जिंदा है’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि इराक में दुनिया का सबसे खतरनाक आंतकवादी संगठन 25 हिंदुस्तानी नर्सों को किडनैप कर लेता है और जब इन्हें बचाने की बात आती है तो सब को याद आता है टाइगर यानी सलमान खान. इन नर्सों की जिंदगी बचाने के लिए कैंप में घुसने के बाद टाइगर के पास सिर्फ 2 दिन हैं और इन्हीं दो दिनों में यह हिंदुस्तानी जासूस इस कारनामें को अंजाम देता है. लेकिन इसमें वह अकेले नहीं हैं बल्कि उनका साथ दे रही हैं पाकिस्तानी जासूस जोया यानी कटरीना कैफ. एक्शन सीन और उड़ती हुई गाड़ियां सलमान के फैन्स को खासी पसंद आने वाली हैं.
बता दें, फिल्म की कहानी को देखते हुए इसकी शूटिंग आस्ट्रिया, मोरक्को, ग्रीस और आबु धाबी जैसी जगहों पर की गई है.
फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’, साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है जो सुपरहिट साबित हुई थी. सलमान की कथित एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अब एक बार फिर से उनके फैन्स को टाइगर और जोया की जोड़ी के लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
‘एक था टाइगर’ को कबीर खान ने निर्देशित किया था जबकि इस बार कमान ‘सुल्तान’ फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. फिल्म 22 दिसंबर, 2017 को रिलीज होगी.