अगर बहुमुखी प्रतिभा की बात की जाए तो भारतीय फिल्म संसार में उनके जैसे गिने-चुने ही अभिनेता मिलेंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं कमल हासन की. कमल हासन आज 63 साल के हो गये हैं. सात नवंबर 1954 को चेन्नई (तब मद्रास) में जन्मे कमल हासन ने महज छह साल की उम्र में 1960 में आई फिल्म कलातुर कलम्मा से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था.

एक दर्जन से ज्यादा फिल्म फेयर और रिकौर्ड तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके कमल हासन का निजी जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. भारतीय सिने इतिहास के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में शुमार किए जाने वाले कमल हासन ने दो बार शादी की और एक बार वो एक दशक से ज्यादा समय तक लिव-इन में रहे लेकिन आज वो अकेले हैं. एक इंटरव्यू में कमल हासन ने यहां तक कह दिया कि उन्हें शादी में यकीन नहीं है और जब दो लोगों में प्रेम होता है तो उन्हें शादी की जरूरत नहीं होती.

कमल हासन ने इंटरव्यू में कहा था, “मुझे कभी शादी में यकीन नहीं था. लोग अपने पास पड़ोस के लोगों के दबाव में शादी करते हैं लेकिन मैंने कभी भी भीड़ के साथ चलने में यकीन नहीं किया. मुझे शादी नहीं करना चाहिए थी. मैंने मेरे जीवन में आई महिलाओं की सुविधा के लिए शादी की थी. वाणी लिव-इन में नहीं रहती और मैं इतना मजबूत नहीं था कि अपने पैर पीछे खींच लूं. और हमारा समाज ऐसा है कि सारिका और मैं दो बच्चों के माता-पिता बनने के बावजूद होटल में एक ही कमरा नहीं ले सकते थे.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...