नवंबर माह के पहले और दूसरे सप्ताह फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूलभुलैया 3’ आपस में ही टकराते हुए एकदूसरे को नुकसान पहुंचाती रही. कम बजट के चलते ‘भूलभुलैया 3’ ने अपनी लागत वसूलने के साथ ही लाभ कमाने में सफल हो गई, पर ₹375 करोड़ की लागत में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' तीसरे सप्ताह के बाद भी अपनी लागत वसूल नहीं कर पाई.

तीसरे सप्ताह यानी कि 15 नवंबर, 2024 से इन दोनों फिल्मों को टक्कर देने के लिए फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के अलावा ‘द लीजेंड आफ सुदर्शन चक्र 2’, ‘ए रीयल इनकाउंटर’, ‘मटका’ और ‘कंगुवा’ फिल्में भी रिलीज हुईं. यह अलग बात है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में बौक्स औफिस पर लगभग सूखा ही पड़ा रहा.

औंधेमुंह गिरी फिल्म

पूरे 3 सप्ताह में ‘सिंघम अगेन’ ने महज ₹235 करोड़ ही कमाए. इस तरह इस फिल्म ने तीसरे सप्ताह केवल ₹15 करोड़ ही कमाए. ₹375 करोड़ की लागत और अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्राफ, जैकी श्रौफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान जैसे कलाकारों से सजी फिल्म की इतनी दुर्गति सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि ‘सिंघम अगेन’ के निर्देशक रोहित शेट्टी ने राम, धर्म और रामायण को बेचने के साथ ही ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ हजार करोड़ रुपए कमाने के दावे किए थे. पर फिल्म निकली फुसफुसा पटाखा.

₹150 करोड़ की लागत में बनी कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी व विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ मात्र 3 सप्ताह के अंदर ही ₹238 करोङ कमाने में सफल रही. तीसरे सप्ताह इस फिल्म ने ₹21 करोड़ कमाए.

काम न आया प्रोपेगैंडा

27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन पर ‘साबरमती ट्रेन’ में लगी आग को एक धर्म समूह द्वारा नियोजित तरीके से जलाने की बात करने वाली एकता कपूर निर्मित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पूरे 7 दिन में केवल ₹10 करोड़ ही कमा सकी जबकि फिल्म की लागत ₹60 करोड़ है। यह आंकड़े निर्माता ने खुद दिए हैं. ₹10 करोड़ में से निर्माता की जेब में महज ₹4करोड़ ही आएंगे. फिल्म का इतना बुरा हाल तब है, जब सरकारी मशीनरी और आरएसएस ने इस फिल्म को सफल बनाने के लिए जुटा हुआ है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...