शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत निर्मित शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की हिंदी और मराठी दोनो भाषाओं में बनी बायोपिक फिल्म ‘‘ठाकरे’’ 25 जनवरी 2019 को प्रदर्शित होने जा रही है. अभिजीत पनसे निर्देशित इस फिल्म में बाला साहेब ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दिकी तथा उनकी पत्नी मीनाताई का किरदार अमृता राव ने निभाया है.

अमृता राव ने स्वयं मराठी भाषी होने के नाते मराठी भाषी फिल्म में अपने संवाद स्वयं डब किए हैं. जबकि मराठी भाषा वाली फिल्म में नवाजुद्दीन के संवाद मशहूर अभिनेता सचिन खेड़ेकर ने डब किए थे, जो कि मराठी भाषी फिल्म ‘‘ठाकरे’’ के ट्रेलर व टीजर में सुनाई दे रहे हैं.

मगर फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से महाराष्ट् खासकर मराठी भाषी दर्शकों द्वारा विरोध शुरू हो गया था. मराठी भाषी लोगों को मानना है कि सचिन खेड़ेकर अति मशहूर अभिनेता हैं. वह अतीत में सुभाष चंद्र बोस सहित कुछ मशहूर किरदार निभा चुके हैं. मराठी व हिंदी सिनेमा में सचिन खेड़ेकर अपनी आवाज व अभिनय को लेकर काफी अच्छी पहचान रखते हैं.

सूत्रों की माने तो पहले शिवसेना के नेताओं ने अपने स्तर पर इस विरोध को दबाने का प्रयास किया और लोगों को समझाने का प्रयास किया कि वह इसे स्वीकार कर लें, मगर बात नहीं बनी. अब सूत्र दावा कर रहे हैं कि संजय राउत ने मराठी भाषा की फिल्म ‘‘ठाकरे’’ में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के उन संवादों को जिन्हें पहले अभिनेता सचिन खेड़ेकर ने डब किए थे, उन्हें अब डबिंग आर्टिस्ट चेतन शशिताल की आवाज में डब कराया है. चेतन शशिताल इससे पहले 2015 में प्रदर्शित मराठी फिल्म ‘‘बालकड़ू’’ में बाला साहेब ठाकरे के किरदार को अपनी आवाज दे चुके हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...