अगर आप किसी टेलीविजन कलाकार को सिर्फ इसलिए अपना आदर्श मानते हैं कि वह फलां सीरियल के फलां किरदार को मजबूती के साथ निभा कर दर्शकों को अपना दीवाना बना लेता है या लेती है तो आप कल्पना के सागर में गोते लगा रहे हैं क्योंकि अपने दमदार किरदार को निभाने वाले बहुत से कलाकार निजी जिंदगी में कभीकभार इतने कमजोर निकलते हैं कि वे अपनी समस्याओं का समाधान आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठा कर कर लेते हैं.
एक ऐसी ही दक्षिण भारतीय तेलुगु टेलीविजन हीरोइन नागा झांसी ने हैदराबाद के अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बुधवार, 6 फरवरी को 21 साल की इस खूबसूरत हीरोइन का शव श्रीनगर कौलोनी में बने उन के फ्लैट में पंखे से लटकता हुआ मिला.
यह एक दिल दहला देने वाली घटना थी और बहुत से लोगों को तो यकीन भी नहीं हुआ. दरअसल, जब नागा झांसी ने फांसी लगाईं तब वे घर पर अकेली थीं. जब उन के भाई दुर्गा प्रसाद ने दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई और न ही कोई हलचल हुई.
इस बात से भाई परेशान हो गया और उस ने जल्दी से पड़ोसियों को वहां बुला लिया. पड़ोसी भी कोई आहट न पा कर थोड़ा चिंतित हो गए और उन्होंने दरवाजा तोड़ने का फैसला लिया. जिस बात का डर था वही हुआ. नागा झांसी आत्महत्या कर चुकी थी.
बाद में नागा झांसी के शव को गांधी अस्पताल ले जाया गया और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
नागा झांसी ने टेलीविजन पर आने वाले सीरियल 'पवित्र बंधन' के अलावा कई दूसरे टीवी सीरियलों में भी काम किया था.