'बिग बॉस 15' की विनर और 'नागिन 6' फेम तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अक्सर सुर्खियो में छायी रहती हैं. एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही है अब वह जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू कर सकती हैं. जी हां सही सुना आपने. वह आयुष्मान खुराना संग स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आ सकती हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्वी 'ड्रीम गर्ल 2' में लीड ऐक्ट्रेस बनेंगी. उन्होंने इसके लिए ऑडिशन भी दे दिया है और मेकर्स संग उनकी बातचीत चल रही है. पहली फिल्म की तरह ही सीक्वल में आयुष्मान खुराना नजर आएंगे. मूवी में नुसरत भरूचा, अनू कपूर जैसे स्टार्स भी नजर आए थे.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि 'तेजस्वी को एकता कपूर के 'रागिनी एमएमएस' के अगले प्रोजेक्ट के लिए भी ऑफर किया गया था, लेकिन ऐक्ट्रेस ने ऑफर ठुकरा दिया था. इस समय वो 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए बातचीत कर रही हैं. उन्होंने ऑडिशन भी दिया है. ये उनका पहला बॉलिवुड डेब्यू भी होगा.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के अनुसार, तेजस्वी ने फिल्मों में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी. उन्होंने कहा था कि वो प्रोफेशनली बहुत खुश हैं और कभी भी संतुष्ट नहीं हो सकती हैं. अभी एक्सप्लोर करने के लिए ओटीटी और फिल्में हैं. बता दें कि तेजस्वी इन दिनों टीवी सीरियल 'नागिन 6' में नजर आ रही है.
View this post on Instagram